प्रभात खबर में शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया- नौकरी छोड़कर नेता बनने का अनुभव, आप भी जानें
खुद शिल्पी नेहा तिर्की से जानिए कि कांग्रेस के टिकट पर झारखंड विधानसभा पहुंचने वालीं बंधु तिर्की की बैटी का अब तक का सफर कैसा है. अपने पिता की विरासत को वह कैसे आगे बढ़ा रहीं हैं.
झारखंड विधानसभा की सबसे युवा सदस्यों में एक शिल्पी नेहा तिर्की अपना अच्छा-खासा करियर छोड़कर राजनीति में आयीं हैं. जब उन्होंने नेता बनने का फैसला किया और राजनीति में कदम रखा, तो उनसे पूछा गया कि क्या वह जानती हैं कि राजनीति 365 दिन का काम है. राजनीति में टिके रहना बहुत मुश्किल है. इसके जवाब में बंधु तिर्की की लाडली शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि उन्हें राजनीति में क्यों आना पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि राजनीति में उनका अनुभव कैसा रहा. आइए, खुद शिल्पी नेहा तिर्की से जानिए कि कांग्रेस के टिकट पर झारखंड विधानसभा पहुंचने वालीं बंधु तिर्की की बैटी का अब तक का सफर कैसा है. अपने पिता की विरासत को वह कैसे आगे बढ़ा रहीं हैं.