14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Special Story: BIT के सर्वज्ञ ने साइकिल चलाते हुए हल किया रूबिक क्यूब, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

बीआइटी मेसरा के छात्र सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ ने साइकिल चलाते हुए रूबिक क्यूब को हल कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है. उन्होंने इस चैलेंज को 12.9 सेकेंड में पूरा किया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र भेज दिया गया है.

अभिषेक रॉय

Prabhat Khabar Special: बीआइटी मेसरा के छात्र सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ ने साइकिल चलाते हुए रूबिक क्यूब को हल कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है. उन्होंने इस चैलेंज को 12.9 सेकेंड में पूरा किया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र भेज दिया गया है. जिसमें सर्वज्ञ को ‘फास्टेस्ट टाइम टू सॉल्व ए रोटेटिंग पजल क्यूब ऑन ए बायसाइकिल’ का टाइटिल मिला है.

चीन के चेन शिनयुन के रिकॉर्ड तोड़ पायी सफलता

इससे पहले यह रिकॉर्ड वुहान, चीन के चेन शिनयुन के नाम था. चेन ने साइकिल चलाते हुए रूबिक क्यूब को 09 अप्रैल 2022 में 12.29 सेकेंड में पूरा किया था. सर्वज्ञ कहते है कि चैंलेंज को पूरा कर टाइटिल के लिए आवेदन 28 जनवरी 2022 को भेजी थी. विभिन्न चरण के मापदंड और जांच प्रक्रिया के बाद 30 जून को टाइटिल की पुष्टी भेजी गयी.

2019 में बनाया था पहला रिकॉर्ड

सर्वज्ञ 15 वर्ष की आयु से रूबिक क्यूब को हल करने का अभ्यास कर रहे हैं. इस क्रम में 2019 में हुहला-हूप करते हुए रूबिक क्यूब को 15.75 सेकेंड में हल कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके है. इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ सका है. सर्वज्ञ कहते है कि रूबिक क्यूब को हल करने में विशेष एल्गोरिदम संभावनाओं का इस्तेमाल किया जाता है. जिन्हें अभ्यास के जरिये ही याद किया जा सकता है. साइकिल चलाते हुए रूबिक क्यूब को हल करने के लिए उन्होंने लगातार घंटों अभ्यास किया, जिससे सफलता मिली. सर्वज्ञ कहते है कि अब उनकी तैयारी अंडर वाटर रूबिक क्यूब हल कर रिकॉर्ड बनाने की है. इसकी तैयारी शुरू कर चुके हैं.

बीआइटी मेसरा से डेटा साइंस की कर रहे पढ़ाई

मूल रूप से गुड़गांव के रहने वाले सर्वज्ञ बीआइटी मेसरा के सेंटर फॉर क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्सएंड डेटा साइंस विभाग के तृतीय सेमेस्टर के छात्र है. भविष्य में तकनीक के क्षेत्र में स्टार्ट-अप करना चाहता हैं. सर्वज्ञ के पिता अपूर्व कुलश्रेष्ठ व्यवसायी है और मां मोनिका कुलश्रेष्ठ गृहणी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें