Prabhat Khabar Special: संकल्प लें, जल संसाधन को मानेंगे संपदा, नदियों का करेंगे संरक्षण

Prabhat Khabar Special: फिर भी किसान इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि ज्याद उत्पादन हो और उससे उनकी कमाई कुछ बढ़ जाये. अगर जल्द ही इस पर रोक नहीं लगी, तो मानव जाति को बड़े पैमाने पर नुकसान होगा, इसमें कोई शक नहीं.

By Mithilesh Jha | September 29, 2022 7:34 PM

Prabhat Khabar Special: किसी भी सभ्यता का विकास नदियों के किनारे ही होता है. नदियों को धरती की धमनी कहा जाता है. धरती की धमनियों में बहने वाले पानी का प्रवाह रुक जाये, तो नदियां मर जाती हैं. पानी न मिले, तो इंसान का भी जीवन दूभर हो जायेगा. आज झारखंड समेत देश के बड़े हिस्से में लोग प्रदूषित पानी पी रहे हैं. इसकी वजह से कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं. इसलिए जरूरी है कि नदियों को संरक्षित किया जाये. जल संसाधनों को संपदा मानकर उसका संरक्षण किया जाये.

कृषि कार्य में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक भी हैं नुकसानदेह

ये कहना है पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ देबू मुखर्जी का. उनका कहना है कि नगर से निकलने वाले कूड़े के अलावा कृषि अपशिष्ट से भी प्रदूषण फैलता है. अधिक उपज की लालच में खेती-बाड़ी में कीटनाशकों का अत्यधिक इस्तेमाल होने लगा है. बीएचसी, डीडीटी, मैलाथियोन एल्ड्रिन न केवल जहरीला है, बल्कि प्रतिबंधित भी है. फिर भी किसान इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि ज्याद उत्पादन हो और उससे उनकी कमाई कुछ बढ़ जाये. अगर जल्द ही इस पर रोक नहीं लगी, तो मानव जाति को बड़े पैमाने पर नुकसान होगा, इसमें कोई शक नहीं.

Also Read: Save River: संकट में झारखंड के जलस्रोत, सूख जाती हैं 196 में से 141 नदियों की जलधारा
शहरीकरण से नदियों को नुकसान

डॉ मुखर्जी कहते हैं कि अत्यधिक आबादी और तेजी से हो रहे शहरीकरण की वजह से भी नदियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. नदी के आसपास बस्तियां बस रही हैं. नदी किनारे लोग मल-मूत्र का त्याग करते हैं. अगर घर में शौचालय बन गया है, तो उसके पाइप को सीधे नदी से जोड़ दिया जाता है, जिससे मल-मूत्र नदियों में पहुंचते हैं और नदी के पवित्र जल को दूषित कर देते हैं.

प्लास्टिक की वजह से जलीय जीव-जंतु का जीवन खतरे में

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का धड़ल्ले से इन दिनों इस्तेमाल हो रहा है. कचरे के साथ-साथ प्लास्टिक भी किसी न किसी रूप में बहकर नदियों में पहुंच जाते हैं. ये प्लास्टिक नदी की तलहटी में बैठ जाते हैं. इसकी वजह से नदी के डीकम्पोजर का गुण नष्ट हो जाता है. उन्होंने कहा कि नदियों में मौजूद केंचुआ, घोंघा, जोंक व अन्य जीव-जंतु पानी में मौजूद नुकसानदायक तत्वों का शोधन करके जल को स्वच्छ बनाते हैं. लेकिन, प्लास्टिक की वजह से पानी का ऑक्सीजेनेशन बंद हो जाता है. फलस्वरूप नदी के नीचे मिट्टी में बसने वाले जीवों का जीवन खतरे में पड़ जाता है.

Also Read: Save River: नदियों के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा, झारखंड में इस तरह जलस्रोत को नुकसान पहुंचा रहा इंसान
डी-ऑक्सीजेनेशन की वजह से बदल जाता है पानी का रंग

डॉ देबू मुखर्जी कहते हैं कि डी-ऑक्सीजेनेशन (ऑक्सीजन बनना बंद होने लगता है) की वजह से पानी का रंग नीला की जगह भूरा हो जाता है. ऐसे पानी में मछली के उत्पादन में कमी आने लगती है. प्लास्टिक और कीटनाशकों के इस्तेमाल की वजह से पानी में मौजूद जीव-जंतु मर जाते हैं, क्योंकि मिट्टी से इनका संपर्क खत्म हो जाता है. खेतों में डाले गये कीटाणुनाशक नालों के जरिये नदी में पहुंचते हैं और पानी में घुल जाते हैं. यही पानी इंसान के घरों तक पहुंचता है, जो बेहद खतरनाक होता है.

साबुन-सर्फ से पानी में जन्म लेते हैं हानिकारक जीव-जंतु

नदियों के किनारे बड़े पैमाने पर धोबीघाट बना लिये जाते हैं. कपड़ों को धोने के लिए साबुन और सर्फ का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है. साबुन में मौजूद फॉस्फेट की वजह से पानी में कई तरह के हानिकारक जीव उत्पन्न होते हैं और इसकी वजह से यूट्रोफिकेशन (Eutrophication) होता है, जिसकी वजह से पानी प्रदूषित हो जाता है. इन सब चीजों से नदियों को बचाना होगा. जलस्रोतों के पास ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं होनी चाहिए.

Also Read: Save River: मेदिनीनगर में कोयल के तट पर डंप होता है कचरा, नदी में गिरती है 20 नाले की गंदगी
जैव विविधता पर पड़ेगा विपरीत असर

डॉ देबू मुखर्जी ने कहते हैं कि राजीव गांधी के कार्यकाल में गंगा एक्शन प्लान और यमुना एक्शन प्लान तैयार हुआ था. वर्तमान केंद्र सरकार नदी संरक्षण पर काम कर रही है. लेकिन, राज्यों की सरकारें इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहीं. अगर नदियों का उचित संरक्षण नहीं किया गया, तो जैव विविधता पर विपरीत असर पड़ेगा. इसलिए सरकारों को नदियों और उसकी शाखा-प्रशाखाओं को बचाने के लिए काम करना होगा.

नदियों पर बढ़ रहे दबाव को करना होगा कम

उन्होंने कहा कि अगर नदियों पर बढ़ रहे दबाव को समय रहते कम नहीं किया गया, तो न तो पीने का पानी मिल पायेगा, न ही सिंचाई की सुविधा मिलेगी. इसलिए राज्य के साथ-साथ जिला और प्रखंड स्तर पर भी नदियों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना होगा. सरकारों को रणनीति बनानी होगी. सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी जागरूक करना होगा.

तिलैया डैम को हुआ बड़ा नुकसान

डॉ देबू मुखर्जी ने कहा कि सड़क निर्माण की वजह से झारखंड के सबसे बड़े तिलैया डैम की स्थिति आज नाजुक हो गयी है. इसके आसपास के हजारों पेड़ काट दिये गये. पतरातू डैम की तरह तिलैया डैम को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता था. यहां बड़े पैमाने पर मछली का पालन होता है. लेकिन, सरकारी उदासीनता की वजह से राज्य की बड़ी जल संपदा को बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका है.

1000 साल तक नष्ट नहीं होता प्लास्टिक

डॉ मुखर्जी ने कहा कि नदी किनारे लोग गाड़ियां धोने लगे हैं. परमाणु कचरा, रेडियो एक्टिव वेस्ट, यूरेनियम, एटॉमिक कचरा और थोरियम कचरा जैसे हानिकारक तत्वों की वजह से भी जलस्रोत को नुकसान हो रहा है. ये ऐसे तत्व हैं, जिनको नष्ट होने में 40 से 50 साल लग जाते हैं. प्लास्टिक कचरा तो 1,000 साल तक नष्ट नहीं होता. ऐसे हानिकारक तत्वों को पानी में डालने से बचना होगा. अगर हम अभी सावधान नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. हमें जलसंसाधन को बचाने का संकल्प लेना ही होगा.

Next Article

Exit mobile version