23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : प्रभात फेरी में लोचै मेरा मनु लोचै गुर दरसन ताई बिलप करे चात्रिक की निआई …की गूंज

ranchi news : गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी रविवार सुबह 5.45 बजे पिस्का मोड़ के आगे सरदार रंजीत सिंह चुचरा के घर से आरंभ हुई.

रांची. गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी रविवार सुबह 5.45 बजे पिस्का मोड़ के आगे सरदार रंजीत सिंह चुचरा के घर से आरंभ हुई. प्रभात फेरी त्रिलोक मक्कड़, ऋषिकेश दुआ आवास, चंद्रशेखर किंगर (बिटटू) के फ्लैट, लक्ष्मण मिढ़ा आवास, बैंक कॉलोनी स्थित सरदार जोगिंदर सिंह मिढ़ा, गोल्डी जी मिढ़ा के घर से होते हुए नारायण दास अरोड़ा के आवास पहुंची. यहां शबद कीर्तन व अरदास के साथ इसका समापन हुआ. अरोड़ा परिवार द्वारा साध-संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया.

कॉलोनी की गलियों में भक्ति रस घोला गया

प्रभात फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, नीता मिढ़ा, रेशमा गिरधर, इंदु पपनेजा, गूंज काठपाल, बबीता पपनेजा एवं जसपाल मुंजाल ने लोचै मेरा मनु लोचै गुर दरसन ताई बिलप करे चात्रिक की निआई… व सरणि परे प्रभ अंतरजामी नानक ओट पकरी प्रभ सुआमी… व मिहर करे ता खसमु धिआई संता संगति नरकि न पाई… शबद गायन किया. कॉलोनी की गलियों में भक्ति रस घोला गया. सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की. मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से कुशल क्षेम की अरदास की. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रभात फेरी का समापन 31 दिसंबर को होगा.

गुरुद्वारा मेन रोड की प्रभात फेरी भी निकाली गयी

गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकाली जा रही गुरुद्वारा मेन रोड वाली प्रभात फेरी 4:30 बजे से शुरू होकर विभिन्न गलियों से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची. स्टेशन रोड वाली प्रभात फेरी सुबह पांच बजे निकली. गुरुनानक पुरा की प्रभात फेरी सुबह 5:15 बजे शुरू हुई. स्त्री सत्संग ने हाजिरी भरी. इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और झारखंड सिख फाउंडेशन की तरफ से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मुख्य ग्रंथि विक्रम सिंह ने अरदास की. इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह, महासचिव गगनदीप सिंह शेट्टी, त्रिलोचन सिंह, सुरजीत सिंह जीतू, रणप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, ज्ञान सिंह, परमजीत सिंह टिंकू, कुलतार सिंह, रणजीत सिंह हैप्पी, मेजर गुरदयाल सिंह, मलकीत सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें