रांची. गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने सोमवार को भी प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी सुबह 5.45 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर नरेश पपनेजा, सरदार गुरदीप सिंह मल्होत्रा, भगवान दास मुंजाल, दिलीप सिंह, अशोक मुंजाल, कुलदीप बेदी, बीआर मग्गो, सरदार गुरमीत सिंह, मनोहर लाल जसूजा की गलियों से गुजरी. इसके बाद प्रकाश गिरधर, सोनू खुराना, गुलशन मुंजाल, हरविंदर सिंह बेदी, दीन दयाल काठपाल के आवास से होते हुए वापस पार्किंग गेट पहुंचकर समाप्त हो गयी. सभी श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने निशान साहिब जी को माला पहनाया और फेरी पर पुष्प वर्षा किया.
शबद गायन कर साध-संगत को निहाल किया
प्रभात फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, नीता मिढ़ा, रेशमा गिरधर, इंदु पपनेजा, गूंज काठपाल, बबीता पपनेजा और जसपाल मुंजाल ने गुण निधान हरिनामा जपि पूरन होए कामा…, भजहु गोबिंद भूलि मत जाहु मानस जनम का एही लाहु…, गुर जैसा नाही को देव जिसु मसतकि भागु सु लागा सेव…जैसे शबद गायन कर साध-संगत को निहाल किया. सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की. मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से सबकी मंगलकामना के लिए अरदास की. प्रभात फेरी का समापन मंगलवार को होगा. वहीं छह दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया जायेगा.प्रभात फेरी में ये हुए शामिल
प्रभात फेरी में हरविंदर सिंह बेदी, अशोक मुंजाल, आशीष ग्रोवर, दिनेश किंगर, नरेश पपनेजा, राकेश काठपाल, कमल मुंजाल, सन्नी पपनेजा, राजेंद्र कटारिया, कुलदीप बेदी, सागर पपनेजा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा, बसंत काठपाल, मोहित झंडई, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, गुलशन मिढ़ा, रौनक ग्रोवर, सूरज झंडई, हरदेवी मुंजाल, दुर्गी देवी मिढ़ा, रज्जो काठपाल, अंजू पपनेजा, कुसुम पपनेजा, ममता पपनेजा, खुशबू मिढ़ा, अंजू काठपाल, रजनी मक्कड़, नितिका पपनेजा, वीनू बेदी, अनिता ग्रोवर, बंसी मल्होत्रा, अमर मुंजाल, बिमला मिढ़ा, मीना गिरधर, मंजीत कौर, किरण अरोड़ा, ममता थरेजा, ममता सरदाना, नीतू किंगर, सुषमा गिरधर, मनोहरी काठपाल, गूंज काठपाल, ऊषा झंडई आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है