Ranchi News : प्रकाश पर्व को लेकर निकाली गयी प्रभात फेरी
Ranchi News : श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व को लेकर प्रात: 5:30 बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकाली गयी.
रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व को लेकर प्रात: 5:30 बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकाली गयी. प्रभात फेरी दीनदयाल काठपालिया, चरणजीत मुंजाल, हरविंदर सिंह बेदी, बसंत काठपाल, सरदार गुरमीत सिंह,मनोहर लाल जसूजा के घरों के सामने से होते हुए गुरु कृपा रेसीडेंसी एवं वैष्णवी अपार्टमेंट पहुंची. फिर वहां से दिलीप सिंह,गुरदीप सिंह मल्होत्रा और नरेश पपनेजा की गलियों से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहब के पार्किंग गेट पहुंचकर सुबह 8:15 बजे समाप्त हो गयी. फेरी में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा, जसपाल मुंजाल, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा,नवीन मिढ़ा,आशु मिढ़ा,बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,इंदु पपनेजा,नीता मिढ़ा ,रेशमा गिरधर,मनजीत कौर,बबीता पपनेजा ने थिरु घर बैसहु हरि जन पिआरे सतगुर तुमरे काज सवारे… व उतरि गइओ मेरे मन का संसा,जब ते दरसनु पाइआ… व नाम अधार जीवन-धन नानक प्रभ मेरे किरपा कीजै… सहित अन्य शबद गायन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया.
प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
फेरी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद सह विस प्रत्याशी महुआ माजी,विधायक सीपी सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू,पूर्व वार्ड पार्षद अशोक यादव सहित अन्य शामिल हुए. जगह-जगह प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा व आतिशबाजी कर स्वागत किया गया. सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की और मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से अरदास की. प्रभात फेरी के समापन पर गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा लंगर चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है