23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में प्रदीप यादव व बंधु तिर्की दरकिनार!, झाविमो छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल

झाविमो छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हाेनेवाले विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की अब भी पार्टी की मुख्यधारा में नहीं जुड़ पाये है़ं दोनों ही विधायकों को संगठन ने भी किनारे कर रखा है़

रांची : झाविमो छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हाेनेवाले विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की अब भी पार्टी की मुख्यधारा में नहीं जुड़ पाये है़ं दोनों ही विधायकों को संगठन ने भी किनारे कर रखा है़ दोनों ही विधायक पार्टी की खेमेबंदी के भी शिकार हुए है़ं दोनों का मामला फिलहाल स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के पाले मेें है़ सदन के अंदर श्री यादव व श्री तिर्की को अब तक कांग्रेस विधायक की मान्यता नहीं मिली है़ मामले में पार्टी की ओर से कोई पहल भी नहीं हुई है़

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के साथ सत्ता पक्ष के इन दोनों विधायकों का भी मामला लटका हुआ है़ प्रदेश नेतृत्व भी इन विधायकों को लेकर बहुत गंभीर नहीं है़ हालांकि इन दोनों विधायकों ने प्रदेश संगठन में आला नेताओं से इस दिशा में पहल करने को लेकर बात की है़ विधायक बंधु की बात प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव तथा विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से हुई थी.

बंधु व उनके समर्थकों की बैठक से नेतृत्व दूर : मांडर विधायक बंधु तिर्की ने पिछले दिनों कई जिलों से कार्यकर्ताअों को बुलाया़ उन्हें कांग्रेस की नीतियों व सिद्धांत से जुड़ने का पाठ पढ़ाया़ पर कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व इस कार्यक्रम से दूर रहा़ प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी इसमें नहीं पहुंचे. पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर व रवींद्र सिंह इस बैठक में शामिल हुए़

सूचना है कि इन दोनों नेताओं का कार्यक्रम में शामिल होना भी प्रदेश के नेताओं को नागवार गुजरा़ है. विधायक प्रदीप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र पोड़ैैयाहाट तक सिमटे है़ं पार्टी की ओर से श्री यादव को कोई जिम्मेवारी नहीं मिली है़ श्री यादव संतालपरगना सहित दूसरे क्षेत्रों में पार्टी को लेकर सक्रिय नहीं दिख रहे हैं.

समय पर दी जायेगी जवाबदेही : डॉ रामेश्वर उरांव : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कहीं से दरकिनार नहीं है़ं समय पर उनको जवाबदेही मिलेगी़ फिलहाल इन दाेनों का मामला स्पीकर के पास है़ आलमगीर आलम से बात हुई है, पहल होगी़ अभी वे कांग्रेस में विधि सम्मत नहीं आये है़ं एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि बंधु तिर्की ने हाल में बैठक बुलायी थी़

उनसे बात हुई है़ सभी उनके पुराने कार्यकर्ता थे़ बंधु तिर्की ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के बाद नीति और काम की जानकरी दे रहे थे़ यह अच्छी बात है़ लेकिन इसमें कुछ कांग्रेसी भी गये थे़ कैसे गये, इस मामले को देखेंगे़

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें