17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : डॉ राम प्रसाद तथा नागपुरी गायिका यशोदा देवी को प्रफुल्ल सम्मान

नागपुरी भाषा परिषद व रांची विवि के तत्वावधान में नागपुरी दिवस सह प्रफुल्ल जयंती समारोह

रांची. नागपुरी भाषा परिषद व रांची विवि के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नागपुरी दिवस सह प्रफुल्ल कुमार राय की जयंती सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मोरहाबादी स्थिति शहीद स्मृति भवन में आयोजित समारोह में पद्मश्री मधु मंसूरी हसमुख, पद्मश्री मुकुंद नायक व पद्मश्री सम्मान से सम्मानित होनेवाले (घोषित) महावीर नायक विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में डॉ उमेश नंद तिवारी द्वारा लिखित आधुनिक नागपुरी साहित्य की विविध विधाएं सहित डॉ उमेश नंद तिवारी अौर डॉ राम कुमार, राकेश रमण द्वारा लिखित खोईर खेला के विविध आयाम पुस्तक का लोकार्पण किया गया. आगंतुकों का स्वागत व संचालन नागपुरी भाषा विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नंद तिवारी ने किया. उन्होंने बताया कि इस बार प्रफुल्ल सम्मान गोस्सनर कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक व साहित्यकार डॉ राम प्रसाद तथा नागपुरी गायिका यशोदा देवी को दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में नौ सहायक प्राध्यापक के साथ-साथ तीन सेवानिवृत्त प्राध्यापकों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि प्रफुल्ल राय को नागपुरी साहित्य का अनमोल मोती माना जाता है. उनकी बदौलत नागपुरी भाषा साहित्य को पहचान मिली. पद्मश्री मधु मंसूरी हसमुख ने कहा कि अपनी रचना एवं कर्म के कारण प्रफुल्ल राय नागपुरी अौर झारखंडी समाज के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे. महावीर नायक ने कहा कि आज प्रफुल्ल राय को छोड़ कर नागपुरी साहित्य का इतिहास नहीं लिखा जा सकता है. वे एक साहित्यकार के साथ-साथ गायक, कुशल नेतृत्वकर्ता व प्रशासक भी थे. रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, डॉ राम प्रसाद, नागपुरी भाषा परिषद की सचिव डॉ शकुंतला मिश्रा ने भी विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें