9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में इन लैम्पस और पैक्स में मिलेंगी अब प्रज्ञा केंद्र की सेवाएं, मुख्य सचिव अलका तिवारी ने दिया निर्देश

मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को झारखंड सहकारिता विकास समिति की बैठक हुई. उन्हें बताया गया कि 1270 लैम्पस-पैक्स ऑनलाइन हो गए हैं. उन्होंने यहां प्रज्ञा केंद्र की सेवाएं शुरू करने का निर्देश दिया.

रांची-झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सोमवार को राज्य सहकारिता विकास समिति की बैठक की. उन्हें जानकारी दी गयी कि 1270 लैम्पस-पैक्स ऑनलाइन हो गए हैं. उन्होंने यहां प्रज्ञा केंद्र की सेवाएं शुरू करने का निर्देश दिया. अफसरों से उन्होंने कहा कि झारखंड के संसाधनों और अधिकतम लोगों की जरूरत के अनुसार ही सहकारिता विकास की योजना तय करें. कुछ जिलों में सहकारिता बैंक की शाखा खोलने के मुद्दे पर उन्होंने निर्देश दिया कि बैंक पहले अपनी स्थिति मजबूत करें, फिर विस्तार की योजना पर काम करे. राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में वही करना है, जो राज्यहित में हो. उन्होंने कहा कि वैसी विकास योजनाएं न लें, जो बाद में राज्य पर बोझ साबित हों. सहकारिता विभाग के कुछ प्रस्तावों पर उन्होंने और कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्ताव राज्य के इको सिस्टम के अनुरूप होने चाहिए.

1270 लैम्पस-पैक्स हुए ऑनलाइन


झारखंड सहकारिता विकास समिति की बैठक में बताया गया कि राज्य के चयनित 1500 लैम्पस-पैक्स में से 1270 कंप्यूटरीकृत होकर ऑनलाइन हो चुके हैं. शेष 230 समितियों को 31 मार्च तक कंप्यूटरीकृत कर लेने का लक्ष्य है. राज्य के शेष बचे 2949 लैम्पस-पैक्स के कंप्यूटरीकरण का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है. जो लैम्पस-पैक्स ऑनलाइन हो गये हैं, उन्हें प्रज्ञा केंद्र के रूप में सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए बैठक में इन समितियों को झारसेवा लॉगिन आईडी देने का निर्णय लिया गया.

13 लाख क्विंटल से अधिक धान की हो चुकी खरीदारी


बैठक में बताया गया कि 724 धान अधिप्राप्ति केंद्रों से 25 जनवरी 2025 तक कुल 1306356.33 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. खरीदी की निर्धारित अवधि कम होने को ध्यान में रखते हुए शेष 75 क्रय केंद्रों को कार्यशील बनाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य किया जा रहा है. बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की 100 प्राथमिक दुग्ध सहकारी समिति के निबंधन के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 65 का निबंधन हो चुका है, जबकि 37 निबंधन के प्रस्ताव प्रक्रियाधीन हैं.

2.57 लाख टन हुआ मत्स्य उत्पादन


झारखंड में वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीन लाख टन मछली उत्पान के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 2.57 लाख टन उत्पादन हो चुका है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह उत्पादन 2.80 लाख टन था. बताया गया कि अमृत सरोवर मिशन के तहत प्रत्येक जिले में निर्मित एवं विकसित सरोवरों में मत्स्यजीवी सहयोग समितियां लि. के गठन के लिए सहकारिता एवं मत्स्य प्रभाग में समन्वय कर अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 50 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 33 प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति का गठन हो चुका है.

बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा


बैठक में गोदाम निर्माण, लैम्पस-पैक्स को कमरा उपलब्ध कराने, रसोई गैस डिस्ट्रिब्यूटरशिप, रिटेल पेट्रोल-डीजल आउटलेट खोलने, विभिन्न जिलों में जन औषधि केंद्र खोलने, उर्वरक लाइसेंस, लैम्पस-पैक्स को पीएम किसान समृद्धि केंद्र के रूप में विकसित करने, झारखंड में नवनिर्मित सहकारी प्रशिक्षण संस्थान को इंस्टीट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट के रूप में विकसित करने इत्यादि मसलों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में कृषि सचिव अबु बक्कर सिद्दीक, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, राजस्व सचिव चंद्रशेखर, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन, निबंधक सहयोग समितियां सूरज कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: सुदेश महतो पहुंचे धनबाद, हिलटॉप हिंसक झड़प और MP ऑफिस में आगजनी पर क्या बोले?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें