Ranchi News : भगवान व गुरुओं की जय-जयकार करें : विभाश्री माताजी

श्री दिगंबर जैन मंदिर में धर्म सभा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:28 AM

रांची. श्री दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार को विभाश्री माताजी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम अपनी जय-जयकार चाहते हैं, तो भगवान और गुरुओं की जय – जयकार करनी चाहिए. यदि हम गुणवान बनना चाहते हैं, तो गुणवानों की प्रशंसा करनी चाहिए. यदि हम चाहते हैं कि जहां हम जायें वहां मेरा सम्मान हो, सब लोग मुझे माला पहनायें, मुझे तिलक लगायें, तो अपने गुरु और अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने बताया कि भगवान के चरणों में नमस्कार करने से उच्च गोत्र की प्राप्ति होती है. दान करने से भोग और धन की प्राप्ति होती है. गुरुओं की उपासना से पूजा अर्थात सम्मान की प्राप्ति होती है. भगवान की भक्ति से सुंदर रूप की प्राप्ति होती है. भगवान की स्तुति करने से गुणगान करने से यश कीर्ति की प्राप्ति होती है. यदि हमें अपने माता-पिता के गुरुओं के गुणों को प्राप्त करना है, तो प्रतिदिन उनके चरणों का स्पर्श करना चाहिए. जो चरणों को छूता है, वही व्यक्ति आचरण प्राप्त करता है. अपने जीवन में ऐसा कर्म करना चाहिए, जिससे माता-पिता और हमारे धर्म का नाम ऊंचा उठे. धर्म सभा का संचालन मंत्री पंकज पांड्या ने किया. मीडिया प्रभारी राकेश काशलीवाल ने कहा कि काफी संख्या में भक्त शामिल हुए,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version