Loading election data...

झारखंड: 20 व 21 जनवरी को रांची में मनेगा प्रकाश पर्व, सजेगा विशेष दीवान, 5 जनवरी से निकलेगी प्रभातफेरी

16 दिसंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरुपर्व मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में रात आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसमें सिख पंथ के महान रागी जत्था भाई जसप्रीत सिंह जी (सोनू वीर जी) शबद गायन से साध संगत को निहाल करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | December 11, 2023 10:30 PM

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में दशम पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 356वें प्रकाश पर्व को लेकर आज सोमवार को बैठक बुलाई गई. सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रकाश पर्व से संबंधित सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई और इसे अंतिम रूप दिया गया. श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 5 जनवरी से 13 जनवरी तक कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड (रांची) गुरुद्वारा से रोजाना सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी. प्रकाश पर्व 20 एवं 21 जनवरी को मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में तीन विशेष दीवान सजाए जाएंगे. 20 जनवरी की सुबह आठ से साढ़े दस एवं रात को आठ से साढ़े ग्यारह तथा 21 जनवरी को सुबह दस से दोपहर ढाई बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा. सभी दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा. इन दीवानों में सिख पंथ के विख्यात रागी जत्था भाई जसप्रीत सिंह जी विशेष रूप से शिरकत करेंगे.

16 दिसंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरुपर्व

बैठक में तय हुआ कि 16 दिसंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरुपर्व मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में रात आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसमें सिख पंथ के महान रागी जत्था भाई जसप्रीत सिंह जी (सोनू वीर जी) शबद गायन से साध संगत को निहाल करेंगे. हर वर्ष 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले शहीदी सप्ताह के तहत सत्संग सभा द्वारा 26, 27 एवं 28 दिसंबर को सुबह नौ से दस तथा रात को नौ से साढ़े दस बजे तक दीवान सजाया जाएगा. जिसमें भाई गुरबक्श जी शान कथा एवं कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे. रात को आयोजित तीनों दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Tourist Places: अद्भुत सौंदर्य से सैलानियों का मन मोह रहा दशम फॉल, उमड़ रही पर्यटकों की भीड़

नववर्ष पर सजेगा विशेष दीवान

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि नव वर्ष की खुशी में 1 जनवरी को सत्संग सभा द्वारा सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसमें रागी जत्था भाई प्रिंस पाल जी, पटियाला वाले शबद गायन करेंगे तथा सिंह साहिब ज्ञानी मान सिंह जी (हेड ग्रंथी,श्री दरबार साहिब,अमृतसर) कथा वाचन से साथ संगत को निहाल करेंगे. बैठक का संचालन सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने किया.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में केंद्र सरकार व BJP पर साधा निशाना

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में सुंदर दास मिढ़ा, भगवान सिंह बेदी, हरगोविंद सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश मिढ़ा, अशोक गेरा, मोहन काठपाल, वेद प्रकाश मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, विनोद सुखीजा, अनूप गिरधर, हरीश मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, बसंत काठपाल, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, नीरज गखड़, अश्विनी सुखीजा, चरणजीत मुंजाल, पवनजीत सिंह, राकेश गिरधर समेत अन्य शामिल हुए.

Also Read: जेएसएससी: 16 व 17 दिसंबर को होनेवाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित

Next Article

Exit mobile version