रांची में निकली प्रभात फेरी, Prakash Parv में शामिल होने 25 दिसंबर को पटना साहिब जाएगा पहला जत्था
सूर्य की किरणें निकलने से पहले ही कृष्णा नगर कॉलोनी 'सतनाम श्री वाहेगुरु' के जयकारे से गुंजायमान हो गयी और वाहेगुरु का जाप करते हुए धीरे-धीरे बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा पहुंचे और प्रभातफेरी की शुरुआत हुई.
Prakash Parv: रांची की कृष्णा नगर कॉलोनी से शनिवार को 8वें दिन प्रभात फेरी निकाली गयी. गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंचकर सुबह 9 बजे संपन्न हो गयी. रविवार की प्रभातफेरी पिस्का मोड़ जाएगी और इसी के साथ प्रभातफेरी का समापन हो जाएगा. आपको बता दें कि पटना साहिब में मनाये जा रहे प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए कृष्णा नगर कॉलोनी से श्रद्धालुओं का पहला जत्था 25 दिसंबर को एवं दूसरा जत्था 27 दिसंबर शाम को हटिया-पटना एक्सप्रेस से रवाना होगा. सत्संग सभा के 300 से अधिक श्रद्धालु पटना में 29 दिसंबर को आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होंगे.
रातू रोड से निकाली गयी प्रभात फेरी
सूर्य की किरणें निकलने से पहले ही कृष्णा नगर कॉलोनी ‘सतनाम श्री वाहेगुरु’ के जयकारे से गुंजायमान हो गयी और वाहेगुरु का जाप करते हुए धीरे-धीरे बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा पहुंचे और प्रभातफेरी की शुरुआत हुई. आठवें दिन शनिवार को निकाली गयी प्रभातफेरी सुबह 6 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर देवकी दुआ,रमेश पपनेजा,भगवान सिंह बेदी,त्रिलोचन सिंह,शालू,हरभजन सिंह की गलियों से होते हुए सुख संध्या अपार्टमेंट स्थित मनीष मल्होत्रा के फ्लैट पहुंची और वहां से अशोक मिढ़ा,राजकुमार सुखीजा,मनोहर मुंजाल एवं जीतू काठपाल की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंचकर सुबह 9 बजे संपन्न हो गयी.
पटना के लिए पहला जत्था 25 दिसंबर को होगा रवाना
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि रविवार की प्रभातफेरी पिस्का मोड़ जाएगी और इसी के साथ प्रभातफेरी का समापन हो जाएगा. पटना साहिब में मनाये जा रहे प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए कृष्णा नगर कॉलोनी से श्रद्धालुओं का पहला जत्था 25 दिसंबर को एवं दूसरा जत्था 27 दिसंबर शाम को हटिया-पटना एक्सप्रेस से रवाना होगा. सत्संग सभा के 300 से अधिक श्रद्धालु पटना में 29 दिसंबर को आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होंगे. सत्संग सभा द्वारा प्रकाश पर्व 29 दिसंबर को मनाया जाएगा और श्रद्धालुओं के पटना साहिब से लौटने के बाद 7 जनवरी की रात 8 बजे से 11.30 बजे तक एवं 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विशेष भव्य दीवान सजाया जाएगा. इसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई राजेंद्र सिंह जी जालंधर वाले विशेष रूप से पधार रहे हैं.
Also Read: नये साल पर अफीम की सप्लाई करने जा रहे थे कोलकाता, हजारीबाग से 20 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर अरेस्ट
प्रभात फेरी में ये हुए शामिल
द्वारका दास मुंजाल,अर्जुन दास मिढा,सुरेश मिढ़ा,हरीश मिढ़ा,अशोक गेरा,मोहन काठपाल,अमरजीत गिरधर,जीवन मिढा,हरीश तेहरी,जगदीश मुंजाल,पवनजीत खत्री,कमल मुंजाल,बसंत काठपाल,किशोर मादन पोतरा,नवीन मिढ़ा,अनूप गिरधर,तन्नु काठपाल,पीयूष मिढा,गौरव मिढ़ा,रमेश तेहरी,भगवान दास मुँजाल,रमेश गिरधर,किशन गिरधर,गुलशन मिढ़ा,राकेश गिरधर,सूरज झंडई,अमर मदान,रौनक ग्रोवर,ज्ञान मादन पोतरा,मनीष गिरधर,रूपा मिढ़ा,उषा झंडई,दुर्गी मिढा,शांति सरदाना,खुशबू मिढा,रानी तलेजा,बंसी मल्होत्रा,सपना काठपाल,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर,अमर बजाज,नीतू किंगर,ममता थरेजा,मनौरी काठपाल,सुषमा गिरधर,किरण अरोड़ा,गोविंद कौर,पायल मल्होत्रा समेत अन्य शामिल थे.
Also Read: Christmas 2022: ब्रिटिश जमाने में गुमला में बना था बनारी चर्च, युवाओं में क्रिसमस गैदरिंग का उत्साह