रांची के प्रखर को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 92वां रैंक

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में एचइसी कर्मी के बेटे प्रखर कुमार ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है. प्रखर ने 92वां रैंक हासिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 12:36 AM

रांची़ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में एचइसी कर्मी के बेटे प्रखर कुमार ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है. प्रखर ने 92वां रैंक हासिल किया. प्रखर के पिता मनीष कुमार एचइसी के एफएफपी में सीनियर डीजीएम हैं. माता प्रीति सिन्हा केराली स्कूल में अंग्रेजी व इतिहास की शिक्षिका हैं. प्रखर के पिता ने बताया कि वह बचपन से ही अच्छा विद्यार्थी रहा है. 10वीं केराली स्कूल व 12वीं की पढ़ाई डीपीएस से की है. इसके बाद बीआइटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. वर्ष 2022 में केपीएमजी कंपनी में काम शुरू किया. वहीं प्रखर ने बताया कि मां से पढ़ाई में बहुत मदद मिली. कोरोना काल में भी पढ़ाई करने का काफी समय मिला. सोशल साइट पर यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने वालों की कहानी पढ़कर प्रेरणा मिली. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, नाना-नानी व शिक्षकों को दिया है. प्रखर ने कहा कि यूपीएससी मेंस व साक्षात्कार अच्छा हुआ था, इस लिए उम्मीद था कि रिजल्ट अच्छा होगा. साक्षात्कार में पीएसयू से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे. पीएसयू का निजीकरण और पीएसयू के महत्व पर सवाल थे. जामताड़ा जिला और कल्चर के बारे में भी सवाल पूछा गया था.

Next Article

Exit mobile version