प्रणब दा आदिवासी मामलों के जानकार थे : मुंडा

प्रणब दा आदिवासी मामलों के जानकार थे : मुंडा

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2020 11:56 PM

रांची : आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी आदिवासी मामलों के जानकार, संवेदनशील और युग द्रष्टा थे. सीएनटी- एसपीटी एक्ट संशोधन अध्यादेश के विरोध में 2016 में आदिवासी संघर्ष मोर्चा के एक शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात की थी.

तब उन्होंने का था कि इस अध्यादेश से तो एक्जीक्यूटिव पावर से ही जमीन छीनी जा सकती है. उनसे मिलने गये शिष्टमंडल में बाबूलाल मरांडी, डॉ करमा उरांव, बंधु तिर्की, प्रेम शाही मुंडा व अन्य शामिल थे. उनके निधन पर मोर्चा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version