रांची. जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआइ), रांची के नये अध्यक्ष प्रतीक जैन चुने गये हैं. वर्ष 2025 का चुनाव संपन्न होने के बाद नयी टीम का गठन कर लिया गया है. सदस्यों ने मतदान की प्रक्रिया के माध्यम से अध्यक्ष और पदाधिकारियों को चुना. नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रतीक जैन ने कहा कि उनकी टीम संस्था और समाज को नये आयामों तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी और नये मानदंड स्थापित करेगी.
सचिव का पदभार सन्नी केडिया संभालेंगे
इस बार नयी टीम में छह उपाध्यक्षों के साथ सचिव का पदभार सन्नी केडिया संभालेंगे, जबकि सह सचिव सौरभ जालान व कोषाध्यक्ष जेसी कौशल मुरारका चुने गये हैं. चुनाव प्रक्रिया पूर्व अध्यक्ष जेसी अरविंद राजगढ़िया के नेतृत्व में संपन्न हुई. इसमें सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ विशाल पोद्दार और अनंत जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. नयी कार्यकारिणी में छह उपाध्यक्ष चुने गये हैं. जिनमें जेसी निखिल अग्रवाल, निशांत मोदी, अभिषेक जैन, मयंक अग्रवाल, साकेत अग्रवाल और जेसी तरुण अग्रवाल शामिल हैं.
टर्म 2025 के लिए 20 नये निदेशक भी चुने गये
जेसीआइ के सत्र 2025 के लिए 20 नये निदेशक भी चुने गये हैं. इनमें जेसी आदित्य जालान, अमन सिंघानिया, किशन अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, जेसी ऋषभ जालान, ऋषभ छापरिया, नितिन पोद्दार, अनीश जैन, ऋषि मुरारका, अक्षत अग्रवाल, ऋषभ जैन, अभिषेक नारनौली, सृजन हेतमसरिया, मनदीप सिंह, संकेत सरावगी, मोहित बागला, अंकित अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, निखिल मोदी और सौरव नरेडी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है