29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2022’ का आयोजन शनिवार (3 सितंबर) को हो रहा है. समारोह कांके रोड, सीएमपीडीआई स्थित रवींद्र भवन में हो रहा है.

लाइव अपडेट

साईनाथ यूनिवर्सिटी की बड़ी घोषणा: 50 स्टूडेंट्स की फीस, हॉस्टल फीस फ्री

साईनाथ यूनिवर्सिटी झारखंड ने प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में घोषणा की कि यहां का सर्टिफिकेट दिखाने पर स्टूडेंट्स को ट्यूशन फी में 20 फीसदी की छूट दी जायेगी. यहां उपस्थित टॉप 50 स्टूडेंट्स का टोटल फीस और हॉस्टल फीस माफ कर दिया जायेगा. इतना ही नहीं, प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल टॉप 200 स्टूडेंट्स का ट्यूशन फीस माफ कर दिया जायेगा.

भारत नया इतिहास बनायेगा: अर्जुन मुंडा

आज जिन्हें यहां सम्मानित किया जा रहा है, वे दुनिया भर में नाम रोशन करेंगे. आपने आज जो उपलब्धि हासिल की है, वो व्यक्तिगत है. अब आपको कलेक्टिव उपलब्धि हासिल करना है. आपको नये भारत का निर्माण करना है. भारत नया इतिहास बनायेगा. इस मंशा से काम करें.

कोरोना ने हमें बहुत कुछ सिखाया: अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना ने हमें कितना कुछ सिखाया. इस कोरोना में देश ने अपने आप को संभाला. हमने दुनिया को बताया कि कैसे विपरीत परिस्थिति को संभाला जाता है. इस देश ने 200 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाया. अपने ही देश में वैक्सीन तैयार हुए. पांच तरह के वैक्सीन देश में ही तैयार किये गये. हमारे वैज्ञानिकों ने ये कर दिखाया. उन्हें मौका दिया गया, तो उन्होंने ऐसा करके दिखाया. ये सभी आपकी तरह ही मेधावी विद्यार्थी थे.

अभी का कालखंड नये अनुभव का कालखंड: अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय जवान जय किसान के बाद अब जय अनुसंधान की बात कही है. इस पर हमें सोचने की जरूरत है. हमें इसके लिए मंच तैयार करना होगा. हमें देशज हुनर बढ़ाने की जरूरत है. रिसर्च की जरूरत है. इससे नये अवसर बनेंगे. अभी का कालखंड नये अनुभव का कालखंड है.

ज्ञान आधारित मजबूत राष्ट्र बनायेंगे

अर्जुन मुंडा ने शिक्षा नीति के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि हमें नयी शिक्षा नीति मिली है, जिससे नये अवसर का सृजन होगा. हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी. नयी शिक्षा नीति के तहत आगे काम करना होगा. हम राष्ट्र को ज्ञान आधारित मजबूत राष्ट्र बनायेंगे. आज देश का सम्मान हो रहा है.

प्रगति की रफ्तार को करना होगा तेज

आज हमें देश के अलग-अलग हिस्से में जाने का मौका मिलता है, तब मुझे यह अहसास होता है कि हम प्रगति के रास्ते पर बढ़ रहे हैं. इसके लिए हमें अभी और मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में हमें उपलब्धियां हासिल करनी है. हमें अपनी प्रगति के सपने को हकीकत में बदलना होगा. प्रगति की रफ्तार को तेज करना होगा.

ज्ञान आधारित क्षमता का करना होगा विकास

प्रतिभा सम्मान के आयोजन के लिए प्रभात खबर को अर्जुन मुंडा ने धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यदि हम आज के संकल्प और कल के परिणाम को देखते हैं, तो हमें ज्ञान आधारित क्षमता का विकास करना होगा. इस देश की संपदा मानव संसाधन है.

भविष्य में आपकी उपलब्धियां देखी जायेंगी: अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा ने कहा है कि आज हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं. हमारे सामने पिछला अनुभव और आगे का संकल्प भी है. आपने इम्तहान में उपलब्धियां हासिल की है. आगे की उड़ान भरने का पंख हासिल किया है. आप नये संकल्प के साथ उड़ान भरेंगे. भविष्य में आपकी उपलब्धियां देखी जायेंगी.

आने वाले भारत का कर रहे हैं सम्मान: अर्जुन मुंडा

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस कार्यक्रम के बारे में एक वाक्य में कहें, तो इस तरह के कार्यक्रम में हम न केवल स्टूडेंट्स का सम्मान कर रहे हैं, बल्कि आने वाले भारत का सम्मान कर रहे हैं.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2022

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 1

प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंच रहे हैं.

एसएस डोरंडा गर्ल्स हाई स्कूल की स्टूडेंट्स हुईं सम्मानित

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 2

उर्सुलाइन कॉन्वेंट की बच्चियों को मिला सम्मान

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 3

आरटीसी के टॉपर्स को मिला सम्मान

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 4

वीमेंस कॉलेज की छात्रा हुई सम्मानित

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 5

सेंट एंटनी की छात्रा का हुआ सम्मान

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 6

मारवाड़ी कॉलेज के स्टूडेंट का हुआ सम्मान

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 7

ऑक्सफोर्ड के टॉपर्स

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 8

डीएवी बरियातू के प्रतिभावान स्टूडेंट्स का हुआ सम्मान

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 9

डीपीएस के बच्चों का हुआ सम्मान

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 10

सम्मान पाकर खिले बच्चों के चेहरे

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 11

सम्मान पाकर खिले बच्चों के चेहरे

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 12

सम्मान पाकर खिले बच्चों के चेहरे

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 13

सम्मान पाकर खिले बच्चों के चेहरे

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 14

सम्मान पाकर खिले बच्चों के चेहरे

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 15

सम्मान पाकर खिले बच्चों के चेहरे

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 16

प्रतिभावान बच्चों को मिला सम्मान

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 17

प्रतिभावान बच्चों को मिला सम्मान

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 18

प्रतिभावान बच्चों को मिला सम्मान

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 19

प्रतिभावान बच्चों को मिला सम्मान

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 20

खचाखच भरा है रवींद्र भवन

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 21

बच्चों पर प्रेशर न डालें अभिभावक: माजी

महुआ माजी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर प्रेशर न डालें. उन्हें उनका रास्ता चुनने दें. इस अवसर पर डॉ महुआ माजी ने स्पांसर्स को सम्मानित भी किया.

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 22

कोई भी रास्ता सोच-समझकर चुनें: महुआ माजी

झामुमो नेता ने कहा कि एक रास्ता बंद होता है, तो कई रास्ते खुलते हैं. इसलिए कभी भी ये न सोचें कि कौन आपके बारे में क्या सोचता है. महुआ माजी ने कहा कि आप सभी हमारी धरोहर हैं. आप पॉलिटिक्स में भी आ सकते हैं. कहा कि कोई भी रास्ता चुनें, सोच-समझकर चुनें.

शिक्षा केवल अक्षर ज्ञान नहीं: महुआ माजी

महुआ माजी ने कहा कि देव ऋषि और पितृ ऋण हर व्यक्ति को चुकाना होता है. इसका ध्यान रखें. हमे जहां से जो कुछ भी मिला है, उन्हें वापस करें. हमें समाज के लिए सोचना होगा. हमें अच्छा इंसान बनना है. शिक्षा केवल अक्षर ज्ञान नहीं है. एक समय के बाद आपको आंतरिक सुख की तलाश करनी होगी. केवल पैसे के पीछे न भागें.

अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल अपने शहर और राज्य के लिए करें: महुआ माजी

झामुमो नेता ने स्टूडेंट्स से कहा कि आप अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल अपने शहर और राज्य के लिए करें. हमारा राज्य प्रतिभा और संपदा से परिपूर्ण है. इसे आगे बढ़ाएं. राज्य सरकार भी आपकी मदद के लिए तैयार है. महुआ माजी ने कहा कि आपको भी अपने आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा. झारखंड में भी पुणे, गुरुग्राम बन सकता है. आपको वापस आना होगा. लौटकर आना होगा. इसे दूसरे शहरों से बेहतर बनाएं.

पश्चिमी देशों में माता-पिता 14 साल की उम्र में बच्चों को छोड़ देते हैं: महुआ माजी

महुआ माजी ने कहा कि हमारे यहां के शिक्षक और अभिभावकों का आपकी सफलता में बड़ा योगदान है. आप बच्चे जहां भी रहें, इसे न भूलें. करियर में आगे बढ़ें पर पेरेंट्स को न भूलें. उन्हें अपने साथ रखें. उन्होंने अपना जीवन न्योछावर कर दिया है, आपकी सफलता और खुशी के लिए. उन्होंने कहा कि हम पश्चिमी देशों की नकल करते हैं. वहां 14 साल होते-होते बच्चों को छोड़ देते हैं. वे पार्ट टाइम जॉब करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप भी पार्टटाइम जॉब कर रहे होते, तो क्या ये सफलता हासिल कर पाते.

हम ऐसी गैलेक्सी में हैं, जहां इतने सारे स्टार्स हैं: महुआ माजी

झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि आज हम ऐसे गैलेक्सी में हैं, जहां इतने सारे स्टार्स हैं. ये सभी देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे. प्रभात खबर प्रतिभा का सम्मान करता रहा है. हमारे यहां के शिक्षक और अभिभावकों का इस सफलता में योगदान है.

शिक्षक का हर छात्र सक्सेस स्टोरी हो

डॉ अजित पांडेय ने कहा कि शिक्षक का हर छात्र सक्सेस स्टोरी हो, ऐसा सोचना होता है. बच्चे के पीछे लगना होता है. प्रभात खबर का यह प्रतिभा सम्मान हायर एजुकेशन में भी हो.

जिस दिन मेहनत करना बंद कर देते हैं, आप कुंठित हो जाते हैं

डॉ अजित पांडेय ने कहा कि प्रतिभा किसी जन्म या धर्म का मोहताज नहीं होता. आप मेहनत करते हैं, फोकस रहते हैं, तो अच्छा करते हैं. आप जिस दिन मेहनत करना बंद कर देते हैं, आप कुंठित हो जाते हैं. प्रतिभावान होना और बने रहना बड़ी बात है. इसे मेंटेन रखना जरूरी है.

झारखंड की धरती प्रतिभावान लोगों की धरती : डॉ अजित पांडेय

एमिटी झारखंड के डायरेक्टर डॉ अजित पांडेय ने कहा कि यहां कई प्रतिभावान हैं, जिनके हम मुरीद हैं. हम डॉ महुआ माजी का स्वागत करते हैं. झारखंड की धरती प्रतिभावान लोगों की धरती है. उन्होंने कहा कि देश के किसी कोने से बेहतर यहां के बच्चे हैं. जब यहां आया, तब लग रहा था कि कहीं गलती तो नहीं कर रहा न. पर यहां आने के बाद बेहतर दिखा.

मेहनत करें, सफलता आपके साथ होगी: सुमित राठौर

ICFAI यूनवर्सिटी के एडमिशन हेड सुमित राठौर ने कहा कि जब हम प्रभात खबर पढ़ते हैं, तो मान कर चलते हैं कि हम विश्वास खबर पढ़ रहे हैं. आप जब भी रिज्यूमे बनायें, तब इस प्रतिभा सम्मान का जिक्र जरूर करें. उन्होंने कहा कि आप सही करियर सेलेक्ट करें. आपको अभी तय करना है कि आपको बनना क्या है. झारखंड में अच्छे संस्थान हैं, जहां आप पढ़ाई कर सकते हैं. कई बेहतरीन यूनिवर्सिटी हैं, जहां अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में आप पढ़ाई कर सकते हैं. मेहनत करें, सफलता आपके साथ होगी.

आप देश का भविष्य हैं

साईनाथ यूनवर्सिटी के वीसी ने कहा कि आपमें मैं महान डॉक्टर, इंजीनियर देख रहा हूं. आप सब कुछ बनें, पर उससे पहले अच्छा इंसान बनें. आपलोग झारखंड का ही नहीं, देश का भविष्य हैं.

बिना मेहनत कोई महान नहीं होता: एसपी अग्रवाल

साईनाथ यूनिवर्सिटी के वीसी एसपी अग्रवाल ने कहा कि आप सभी अवार्ड लेने आये हैं. मैं शिक्षक हूं. इसलिए कहूंगा कि ‘पढ़ना आसान नहीं होता, बिना मेहनत कोई महान नहीं होता. जब तक न पड़े पत्थर की चोट, कोई भगवान नहीं होता.’ उन्होंने कहा कि मैं आपके पेरेंट्स की खुशी महसूस कर सकता हूं. उनके लिए गौरव के क्षण हैं.

हमेशा पॉजिटिव सोचें, तकनीक का पॉजिटिव उपयोग करें: आरके दत्ता

श्री दत्ता ने कहा कि हमने प्रतिभा समान की शुरुआत वर्ष 2004 में की थी. हम झारखंड के 24, बिहार के 38 और पश्चिम बंगाल के 5 जिलों में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. हर साल लगभघ 50 हजार बच्चों को सम्मानित करते हैं. श्री दत्ता ने कहा कि आज बहुत स्कोप है. पहले ऐसा नहीं था. आप अपनी लगन और मेहनत के साथ टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करते हुए बेहतर करें. हमेशा पॉजिटिव सोचें और तकनीक का पॉजिटिव उपयोग करें.

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 23

जहां भी जाएं, मातृभूमि के लिए जरूर काम करें: आरके दत्ता

प्रभात खबर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके दत्ता ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं टॉपर्स के साथ हूं. आपने शानदार शुरुआत की है. आप किसी क्लास में हों, किसी बोर्ड से हों, मैं कहना चाहता हूं कि तकनीक और शिक्षा दोनों को साथ लेकर चलना होगा. आपको अपने परिवार का नाम रोशन करना है. आप किसी भी स्ट्रीम से होंगे, यहां लेकिन एक चीज का ध्यान रखें कि आप जहां भी जाएं मातृभूमि के लिए जरूर काम करें. खासकर आप रांची के लिए सोचें. उन्होंने स्पांसर्स का आभार व्यक्त किया.

मोबाइल का नियंत्रित इस्तेमाल करना सीखें

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा, स्कूल, तकनीक, शिक्षक ये सभी कैसे बैलेंस हों, इस पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि बच्चे मोबाइल का नियंत्रित इस्तेमाल करना सीखें. आप सभी ऊंचाइयां हासिल करें, ऐसी मेरी कामना है.

शिक्षकों के सम्मान में आयी है कमी

प्रधान संपादक ने कहा कि अब पढ़ाई में टेक्नोलॉजी का प्रवेश हो गया है, जिसने हमे प्रभावित किया है. खास करके 12वीं के बच्चे मोबाइल में होते हैं. पेरेंट्स की शिकायत रहती है कि बच्चे मोबाइल में उलझे रहते हैं. मोबाइल बच्चों के भटकाव का कारण भी बन गया है. तकनीक के साथ हम कैसे बैलेंस करें, हमें यह सीखना होगा. शिक्षकों की भूमिका बच्चों के विकास में होती है. पर अब उनके सम्मान में कमी आयी है.

शिक्षा के मामले में दक्षिण के राज्य हमसे आगे

प्रभात खबर के प्रधान संपादक ने कहा कि हमारे देश में हिंदी पट्टी के राज्य की तुलना में दक्षिण के राज्य बेहतर कर रहे हैं. उन राज्यों में हिंदी पट्टी के बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं. हमें पढ़ाई को लेकर चिंतन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमे अच्छे संस्थान को लेकर सोचना होगा.

किसी भी देश के लिए शिक्षा नीति महत्वपूर्ण: आशुतोष चतुर्वेदी

प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि आज सम्मानित होने वाले बच्चे प्रतिभाशाली हैं. इनकी सफलता में टीचर्स और पैरेंट्स का योगदान है. कई बार देखता हूं कि परीक्षा केंद्र के बाहर बच्चे के लिए ये मेहनत करते हैं. किसी भी देश के लिए शिक्षा नीति महत्वपूर्ण होती है. ये बच्चे ही कल को आईएएस बनेंगे, डॉक्टर बनेंगे. जिस देश की शिक्षा नीति अच्छी होती है, वो बेहतर करता है.

आपकी सफलता हमारा अभिमान: आशुतोष चतुर्वेदी

नमस्कार जोहर, आप सभी का स्वागत है. यहां उपस्थित सभी बच्चों और अभी भावकों का स्वागत करता हूं. आपकी सफलता हमारा अभिमान है. यह आयोजन हमें गौरवान्वित करता है. हम सबसे पहके विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी का स्वागत करते हैं. हम स्वागत करते हैं एसपी अग्रवाल (वीसी साइनाथ यूनिवर्सिटी), सुमित राठौर (रीजनल हेड, ICFAI) यूनिवर्सिटी, डॉ अजित कुमार पांडेय (डायरेक्टर, रांची एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड) का.

प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का उद्घाटन

Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी
Prabhat khabar pratibha samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी 24

कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई के हॉल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके दत्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया.

रजिस्ट्रेशन के लिए मार्कशीट व पहचान पत्र जरूरी

प्रतिभा सम्मान समारोह में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी को मार्कशीट और स्कूल पहचान पत्र लाना होगा. जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में शामिल 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के वैसे विद्यार्थी जिन्होंने क्रमश: 85 फीसदी और 90 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल किया है, वे समारोह में सम्मानित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar Pratibha Samman Samaroh LIVE: ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2022’ का आयोजन शनिवार (3 सितंबर) को हो रहा है. समारोह कांके रोड, सीएमपीडीआई स्थित रवींद्र भवन में हो रहा है. इसमें सत्र 2021-22 में जैक (JAC), सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. बोर्ड परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन हुआ. आज ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें