ranchi news : कैट 2024 का रिजल्ट जारी, रांची के प्रत्यूष राज सिंह को 99.59 परसेंटाइल
कैट 2024 परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार देर रात जारी कर दिया गया. इसमें जमशेदपुर के ऋत्विक राज को 99.88 परसेंटाइल हासिल हुआ है.
रांची़ कैट 2024 परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार देर रात जारी कर दिया गया. इसमें जमशेदपुर के ऋत्विक राज को 99.88 परसेंटाइल हासिल हुआ है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार ऋत्विक स्टेट टॉपर हैं. वही, रांची के प्रत्यूष राज सिंह 99.59 परसेंटाइल के साथ सिटी व स्टेट के सेकेंट टॉपर बने हैं. निलेश शेखर को 99.22, मो जमशेद को 98.90, अमित कुमार को 97.76, संकल्प कर्ण को 97.24, मयंक राज को 96.97, सुमित कुमार सिंह को 96.05, धनबाद के अंकित राज को 95.06, श्वेत स्नेहा को 93.7 और आयुष कुमार दुबे को 92.89 परसेंटाइल हासिल हुआ. सफल विद्यार्थी टाइम्स रांची और करियर लॉन्चर संस्थान में अध्यनरत थे.
3.29 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था
इस परीक्षा में 3.29 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन परीक्षा में 2.93 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके सफल अभ्यर्थी अब देशभर के 21 आइआइएम के लिए आयोजित काउंसेलिंग में शामिल हों सकेंगे. आइआइएम रांची में एमबीए, एमबीए ह्मूमन रिसोर्स, एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स संचालित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है