पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में प्रयास कार्यक्रम लागू किये जायेंगे

प्रोजेक्ट इंपैक्ट के साथ प्रयास कार्यक्रम पहली से 12वीं कक्षा तक चलनेवाले सभी स्कूलों में लागू किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 12:20 AM

रांची. प्रोजेक्ट इंपैक्ट के साथ प्रयास कार्यक्रम पहली से 12वीं कक्षा तक चलनेवाले सभी स्कूलों में लागू किये जायेंगे. यह जानकारी जिला स्कूल सभागार में आयोजित बीआरपी-सीआरपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गयी. इस मौके पर प्रोजेक्ट इंपैक्ट एनइपी और प्रयास पर चर्चा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ जेसीइआरटी के राज्यस्तरीय रिसोर्स ग्रुप की सदस्य प्रीति मिश्रा, डीइओ सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार और एडीपीओ कौशल किशोर ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान स्कूलों में बाल संसद गठन और इको क्लब जैसे अलग क्लबों का गठन करने के संबंध में जानकारी दी गयी. इस मौके पर निशि प्रभा, प्रभा सहाय, सुधा रानी, नसीम अहमद, प्रताप कुमार, आशीष कुमार, बीआरपी कृष्णा प्रसाद, शाहीन अख्तर सहित बड़ी संख्या में बीआरपी-सीआरपी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version