चान्हो.
प्रखंड के कटैया गांव में राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा ने झंडागड़ी सह प्रार्थना सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में स्वास्तिक उरांव की अध्यक्षता में विधि-विधान अनुष्ठान संपन्न किये गये. भाजपा नेता सन्नी टोप्पो व आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष देव कुमार धान शामिल थे. वक्ताओं ने सरना समाज की एकजुट रखने के लिए सभी धर्म अगुवा को एक मंच पर आने का आह्वान किया. कहा कि सरना धर्म व सरना समाज की संख्या बरकरार रहे, इस पर सभी को ध्यान देना होगा. युवा वर्ग अपने मूल चीजों को छोड़ उनके आडंबर में फंसकर सरना समाज को छोड़ रहे हैं. इस पर भी चिंता करने की जरूरत है. मौके पर राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा के वीरेंद्र उरांव, लक्ष्मण उरांव, रंथू उरांव, 21 पाड़हा दिवान मनोज किस्पोट्टा, उप मुखिया जेना उरांव सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है