इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत
स्थिति थीं गंभीर
तोरपा. इलाज के दौरान गुरुवार की रात जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार टिपली तोपनो (35) पश्चिमी सिंहभूम के कामड़ोड़ा गांव की रहनेवाली थी. बताया जाता है कि गर्भवती महिला को गांव की सहिया बाहमनी तोपनो एम्बुलेंस से लेकर प्राथमिकता प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र-रनिया पहुंची. वहां उसका प्रसव कराने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रसव नहीं होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे. यहां डॉ चयन सिन्हा ने उसकी जांच की. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला की स्थिति अच्छी नहीं थी. उसे जॉन्डिस था. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया, लेकिन वहां पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है