सदर अस्पताल : लगातार खड़े रहने से होती है परेशानी
रांची : सदर अस्पताल में नियमित परामर्श के लिए आनेवाली गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीका दिलाने आनेवाली महिलाओं को घंटों खड़ा रहना पड़ता है. खड़े-खड़े जब वह थक जाती हैं, तो फर्श पर बैठ जाती हैं. प्रबंधन द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए गोल घेरा कराया गया है.
इससे गर्भवती महिलाओं को एक दूसरे से संक्रमित होने का खतरा कम है, लेकन लगातार खड़ा रहना बड़ी समस्या है. वहीं अस्पताल सूत्रों का कहना है कि प्लास्टिक की कुर्सी तो लगायी जा सकती है, लेकिन उसके गायब होने की संभावना है. अस्पताल में जो कुर्सी है वह तीन लोगों के एक साथ बैठने की है, जिससे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हो पायेगा. इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण दिलाने वाली प्रसूताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनको भी बच्चों को लेकर खड़ा रहना पड़ता है.
टीका दिलाने के लिए आयी हूं. बैठने के लिए कुर्सी नहीं है, इसलिए परेशानी होती है. थक जाने पर फर्श पर बैठ जाती हूं. कुर्सी होने से परेशानी कम होती.
नीतू देवी
गर्भवती हूं जिसकी जांच कराने आयी हूं. बहुत देर से खड़ी हूं. कुर्सी होती तो बैठ जाती, लेकिन फर्श पर बैठना पड़ रहा है. जब भी आते हैं घंटों खड़ा रहना पड़ता है.
शाहिना परवीन
बच्चे को टीका दिलवाना है. लाइन में लगे हुए एक घंटा हो गया है. थक जाने पर कई बार जमीन पर बैठना पड़ा. कुर्सी की व्यवस्था तो होनी ही चाहिए.
कोमल
काेरोना को लेकर सामाजिक दूरी के लिए गोल घेरा बनाया गया है. कुर्सी नहीं है तो गर्भवती महिलाओं को परेशानी होती होगी, लेकिन कुर्सी लगाने की व्यवस्था मुश्किल है. देखते हैं कैसे वहां कुर्सी लगाया जाये, जिससे समाधान हो.
डाॅ एस मंडल, उपाधीक्षक सदर अस्पताल