रांची. बहुबाजार कनेक्टिंग फ्लाइओवर के निर्माण के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके तहत जहां-जहां पाइलिंग का कार्य किया जायेगा, उसके लिए मार्किंग सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं. शुक्रवार को भी इसका काम किया गया. वहीं पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने कंपनी के इंजीनियरों के साथ संयुक्त रूप से सर्वे भी किया. साथ ही जमीन लेने के लिए भी पूरी तरह सर्वे कर लिया गया. जिला भू-अर्जन कार्यालय को जमीन की जरूरत बतायी गयी.
भू-अर्जन कार्यालय को जरूरत बतायी गयी
योजना की डिजाइन के मुताबिक यह देखा गया कि सेंटर से दोनों ओर 44 फीट चौड़ी जगह ली जायेगी. कहीं-कहीं पर 55 फीट चौड़ी जगह की जरूरत होगी. इसके लिए भी भू-अर्जन कार्यालय को जरूरत बतायी गयी. सर्वे के मुताबिक योगदा सत्संग की मामूली जमीन लेने की बात कही जा रही है. सिरमटोली चौक के पास के पहले केएफसी की ओर पर्याप्त जमीन है पर, इसके आगे कुछ जमीन ली जायेगी. वहीं आगे जाकर सिरमटोली सरना स्थल की कुछ जमीन ली जायेगी. जानकारी के मुताबिक सिरमटोली फ्लाई ओवर व कांटाटोली फ्लाई ओवर को जोड़ने के लिए बहुबाजार कनेक्टिंग फ्लाई ओवर का निर्माण कराना है. इस योजना का टेंडर निबटारा हो गया था. पथ निर्माण विभाग की ओर से इसका निर्माण कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है