झारखंड : विष्णु अग्रवाल से नहीं हो पा रही है पूछताछ, प्रेम प्रकाश भी नहीं कर रहा सहयोग

विष्णु अग्रवाल कभी दिल की धड़कन बढ़ने तो कभी घबराहट होने की बात कह रहे हैं. इन शिकायतों की वजह से उनसे लगातार पूछताछ नहीं हो पा रही है. हालांकि, इडी ने स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2023 7:36 AM
an image

बार-बार घबराहट होने की शिकायत की वजह से विष्णु अग्रवाल से पूछताछ में परेशानी हो रही है. प्रेम प्रकाश ने भी असहयोगात्मक रवैया अपना रखा है. न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में विष्णु अग्रवाल को तीन अगस्त को बिरसा मुंडा जेल से इडी कार्यालय लाया गया. चार अगस्त से पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ शुरू होने के तत्काल बाद से ही वह अपने स्वास्थ्य को लेकर अलग-अलग तरह की शिकायतें कर रहे हैं.

कभी दिल की धड़कन बढ़ने तो कभी घबराहट होने की बात कह रहे हैं. इन शिकायतों की वजह से उनसे लगातार पूछताछ नहीं हो पा रही है. विष्णु अग्रवाल द्वारा बार-बार की जा रही शिकायतों के मद्देनजर इडी ने स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान इडी के अधिकारी स्मार्ट सिटी में जमीन की खरीद के सिलसिले में जानना चाह रहे हैं.

Also Read: जमीन घोटाले में भी हो सकती है प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी, छवि रंजन और उनसे जेल में ED ने की पूछताछ

लेकिन, दिल की धड़कन बढ़ने की शिकायत के साथ वह नामकुम और चेशायर होम रोड की जमीन खरीदने के मामले में अपनी बात कह रहे हैं. साथ ही खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. इधर, लगातार दूसरे दिन चार अगस्त को जेल में इडी के अधिकारियों ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान प्रेम प्रकाश सवालों को टालते हुए अपनी परेशानियों का रोना रो रहे हैं.

Exit mobile version