Jharkhand News: 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर प्रेम प्रकाश, ED ने गुरुवार की सुबह किया गिरफ्तार
झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश छह दिनों की पुलिस रिमांड पर रहेंगे. कोर्ट ने ईडी को छह दिनों की पुलिस कस्टडी दी है. जबकि, ईडी ने 14 दिनों का रिमांड मांगा था. गुरुवार की सुबह ईडी ने पीपी को गिरफ्तार कर दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया.
Jharkhand News: झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी को कोर्ट ने छह दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने गुरुवार की सुबह पीपी को गिरफ्तार किया और दोपहर बाद कोर्ट में उसे पेश किया. इस दौरान ईडी ने 14 दिनों का रिमांड मांगा था, पर कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड दी है.
पीपी के आवास से दो AK- 47 राइफल और 60 कारतूस किया था बरामद
बता दें कि बुधवार को ईडी ने सत्ता के गलियारे का पावर ब्रोकर कहा जानेवाला पीपी उर्फ प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापामारी की थी. इस दौरान पीपी के घर से छापेमारी के दौरान आलमीरा में रखे दो एके-47 राइफल और 60 कारतूस बरामद किये थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंची और जांच की. जांच में पाया गया कि उक्त दोनों एके-47 और 60 गोलियां रांची जिला बल के दो जवानों को बतौर अंगरक्षक मुहैया कराया गया था. दोनों पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही को देखते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने निलंबित कर दिया था.
कंबोडिया का कछुआ भी हो चुकी है बरामद
मालूम हो कि इससे पूर्व गत 25 मई, 2022 को ईडी ने इसी घर में छापामारी कर कंबोडिया का कछुआ बरामद किया गया था. कछुआ की बरामदी के बाद इसे रांची के ओरमांझी थाना अंतर्गत बिरसा जैविक उद्यान में रखा गया है. इधर, कछुआ के बाद दो AK-47 और 60 गोलियां बरामद हुई है.
दो जवानों को एसएसपी ने किया निलंबित
बताया जा रहा है कि दोनों अंगरक्षक किसी वीआइपी के नाम पर जारी किया गया था, लेकिन वह पीपी के साथ ही रहता था. जांच में सही तथ्य सामने अायेंगे. जांच में लापरवाही बरतने के कारण दोनों जवानों काे एसएसपी ने निलंबित कर दिया. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलेगी. हालांकि रांची पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान में यह नहीं बताया गया है कि दोनों निलंबित जवान के नाम क्या है और उन्हें किसके अंगरक्षक के तौर पर तैनात किया गया था.
Posted By: Samir Ranjan.