Loading election data...

Jharkhand News : प्रेम प्रकाश की रिमांड अवधि खत्म, ED Court ने 16 सितंबर तक के लिए भेजा जेल

Jharkhand News : झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से PMLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के आवासीय कार्यालय में आज मंगलवार को पेश किया गया. अदालत ने पीपी को 16 सितंबर तक जेल भेजने का आदेश दिया.

By Guru Swarup Mishra | September 6, 2022 4:23 PM

Jharkhand News : झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से PMLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के आवासीय कार्यालय में आज मंगलवार को पेश किया गया. अदालत ने पीपी को 16 सितंबर तक जेल भेजने का आदेश दिया. इसके साथ ही प्रेम प्रकाश की रिमांड खत्म हो गयी. आपको बता दें कि प्रेम प्रकाश को रिमांड पर लेकर ईडी के पदाधिकारी अवैध खनन समेत अन्य मामलों में पूछताछ कर रहे थे.

सत्ता के गलियारे का पावर ब्रोकर कहा जानेवाला पीपी उर्फ प्रेम प्रकाश को ईडी की अदालत ने पेशी के बाद 16 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया है. इसके साथ ही ईडी की रिमांड खत्म हो गयी है. पिछले कई दिनों से ईडी के अधिकारी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहे थे. ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी ने पिछले दिनों छापामारी की थी. इस दौरान पीपी के घर से छापामारी के दौरान अलमारी में रखी दो एके-47 राइफल और 60 कारतूस बरामद किए गए थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंची थी और जांच की थी. जांच में पाया गया था कि ये दोनों एके-47 और 60 गोलियां रांची जिला बल के दो जवानों को बतौर अंगरक्षक मुहैया कराया गया था. दोनों पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही को देखते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने निलंबित कर दिया था.

Also Read: Jharkhand News : CCTV से अपराध व ट्रैफिक की होगी निगरानी, जमशेदपुर शहर में बनेगा कंट्रोल कमांड सेंटर

25 मई 2022 को ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश के घर में छापामारी की थी. इस दौरान कंबोडिया का कछुआ बरामद किया गया था. कछुआ की बरामदी के बाद इसे रांची के ओरमांझी थाना अंतर्गत बिरसा जैविक उद्यान में रखा गया है. आपको बता दें कि कछुआ के बाद प्रेम प्रकाश के घर से दो AK-47 और 60 गोलियां बरामद हुई थीं.

Also Read: Tata Steel ‍Bonus 2022 : टाटा स्टील में पुराने फॉर्मूले पर हुआ समझौता, तो कितना फीसदी मिल सकता है बोनस

रिपोर्ट : अजय दयाल, रांची

Next Article

Exit mobile version