23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची रेलवे स्टेशन से शुरू होगी प्रीपेड ऑटो सेवा, क्रिसमस पर होगी शुरुआत, जानें किस जगह के लिए कितना भाड़ा

रांची के रेलवे स्टेशन से प्रीपेड ऑटो सेवा शुकरू होने वाली है, जिसके लिए किराया भी निर्धारित कर दिया गया है. ये सेवा क्रिसमस के मौके पर शुरू होगी.

रांची : रांची रेलवे स्टेशन से प्रीपेड ऑटो सेवा जल्द शुरू की जायेगी. इसके लिए किराया निर्धारित कर दिया गया है. आरपीएफ के कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि क्रिसमस पर प्रीपेड ऑटो सेवा शुरू करने की योजना है.

रात्रि सेवा (रात 10.00 से सुबह 4.00 बजे तक) के लिए यात्रियों को 20 प्रतिशत अतिरिक्त किराया देना होगा. पिछले दिनों जिला परिवहन पदाधिकारी, ऑटो यूनियन व आरपीएफ के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. इसमें विभिन्न रूटों के लिए प्रीपेड ऑटो का किराया जल्द तय करने पर सहमति बनी थी. रांची रेलवे स्टेशन से

खादगढ़ा बस स्टैंड के लिए 125 रुपये (टोकन सहित), एयरपोर्ट के लिए 170 रुपये (टोकन सहित), हटिया रेलवे स्टेशन के लिए (टोकन सहित) 200 रुपये, रिम्स के लिए 150 रुपये, आइटीआइ बस स्टैंड के लिए 300 रुपये (टोकन सहित), कटहल मोड़ के लिए 300 रुपये, रिनपास-सीआइपी के लिए 250 रुपये, आइटीबीपी कैंप के लिए 300 रुपये, लॉ विवि के लिए 300 रुपये, न्यू विधानसभा के लिए 300 रुपये, न्यू हाइकोर्ट के लिए 300 रुपये और पासपोर्ट कार्यालय के लिए 300 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.

यहां जानिए रूट के अनुसार किराया
बरियातू क्षेत्र

रिम्स, करमटोली चौक, राघव शरण गली बरियातू, एचपी नारायण रोड, बरियातू रामेश्वरम, बरियातू सैनिक स्कूल, बरियातू डीआइजी ग्राउंड, बरियातू वसुंधरा गार्डेन, बरियातू कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी बरियातू के लिए 150 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. वहीं, आटीसी कॉलेज, बरियातू जोड़ा तालाब, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, लालू खटाल, डॉ केके सिन्हा, चेशायर होम, जय प्रकाश नगर, महावीर मेडिका अस्पताल, बूटी मोड़ के लिए 200 रुपये व बड़गाईं, पीएचइडी कॉलोनी तथा आरटीसी कॉलेज के लिए 250 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.

कोकर-लालपुर क्षेत्र

कांटाटोली, रमजान कॉलोनी, कोकर गढ़ा टोली, इंडस्ट्रियल एरिया, डॉन बॉस्को स्कूल, कोकर चूना भट्ठा, कोकर बाजार, कोकर बैंक कॉलोनी, कोकर सुंदर विहार, हैदर अली रोड, कोकर तिरिल, कोकर गितिल कोचा, अयोध्यापुरी, ढेला टोली, इमाम कोठी, सुरेंद्रनाथ स्कूल, दीपाटोली एक नवंबर गेट, कोकर बांधगाड़ी, कोकर न्यू नगर व हनुमान नगर के लिए 150 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.

चुटिया क्षेत्र

चुटिया साईं कॉलोनी, चुटिया मकचुंद टोली, चुटिया पावर हाउस, धुमशा टोली, गणपतनगर, राम मंदिर, अमर चौक, साहू टोली, लोटा फैक्टी, अपर चुटिया के लिए 100 रुपये व शास्त्री नगर, केतारी बगान, एलए गार्डेन, आयोध्यापुरी रोड नंबर एक से आठ तक, द्वारकापुरी, कृष्णापुरी, आलू गोदाम, चुटिया अमरावती, लोअर चुटिया के लिए 140 रुपये किराया निर्धारित किया गया.

नामकुम-टाटा रोड क्षेत्र

नामकुम अलकापुरी गैस गोदाम, महुआ टोली, पाहन टोली, खोजा टोली, नामकुम बाजार चौक, जैक कार्यालय, आरसीएच, सदाबहार चौक व लॉ कॉलेज के लिए 200 रुपये व रामपुर रिंग रोड, कुटियातू, तेतरी, खरसीदााग चौक, नामकुम जोड़ा मंदिर, बरगांव, राजाउलातू, रामपुर रिंग रोड क्षेत्र के लिए 300 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.

नामकुम-टाटीसिलवे क्षेत्र

कांटाटोली, बंगाली कॉलोनी, कांटाटोली वाइएमसीए, राजा कॉलोनी, लोवाडीह चौक, भुइयां टोली, मौलाना आजाद कॉलोनी, सामलौंग व बेल बागान के लिए 150 रुपये व सरला-बिरला स्कूल, लोवाडीह बस्ती, नामकुम स्टेशन, नामकुम जोरार बस्ती व टाटीसिलवे जैप तक का किराया 200 रुपये निर्धारित किया गया.

पिस्का मोड़-रातू रोड क्षेत्र

राजभवन, दरभंगा हाउस, मछली घर, रानी चिल्ड्रेन अस्पताल, किशोरी यादव चौक, अलकापुरी, शिवपुरी, आर्यपुरी मेट्रो गली, कब्रिस्तान रातू रोड के लिए 200 रुपये, रातू रोड गुरुद्वारा रोड, मधुकम, गैलेक्सी मॉल, रातू रोड इंद्रपुरी, पिस्का मोड़, गुरुद्वारा, देवी मंडप रोड, ओअीसी ग्राउंड, मेट्रो गली के लिए 250 रुपये.

मोरहाबादी क्षेत्र :

सैनिक थियेटर, हरिहर सिंह रोड, मोरहाबादी, मिलन पैलेस, न्यू एरिया, मोरहाबादी अंतु चौक, कुसुम विहार, रामकृष्ण मिशन, टैगोर हिल, साइंस सिटी, वृंदावन कॉलोनी, आरके मिशन के लिए 175 रुपये व एलदहातू, भरन टोली, चिरौंदी के लिए 250 रुपये किराया निर्धारित किया गया.

कांके रोड क्षेत्र

चांदनी चौक, मुख्यमंत्री आवास, पुलिस लाइन, सिदो-कान्हू पार्क, हातमा, कांके रोड पंचवटी, कांके रोड रिलायंस मार्ट, रॉक गार्डेन, सीएमपीडीआइ कॉलोनी, कांके रोड गांधी नगर, कांके रोड डैम, विद्यापति नगर के लिए 200 रुपये व कांके रोड, आइआइसीएम, प्रेम नगर, कांके चूड़ी टोला, कांके रिनपास, सीआइपी, कांके डेविस अस्पताल, कांके सुकुरहुट्टू, बिरसा एग्रीकल्चर, कांके ब्लॉक चौक व कांके मिल्लत कॉलोनी के लिए 250 रुपये.

डोरंडा क्षेत्र

नेपाल हाउस, कुसई, घाघरा, रहमत कॉलोनी, डोरंडा हाइकोर्ट, डोरंडा हाथी खाना, नीम चौक, दर्जी मुहल्ला, मेकन, एजी मोड़, परस टोली, काली मंदिर, रिसालदार नगर, अरविंद नगर, डोरंडा बाजार, भवानीपुर, निवारणपुर, आनंदपुरी के लिए 100 रुपये व डोरंडा मनी टोला, गौशनगर, पोखर टोली के लिए 140 रुपये.

हिनू क्षेत्र

हिनू शिवपुरी, शुक्ला कॉलोनी, गांधीनगर, एयरपोर्ट रोड, साकेत नगर, गैलेक्सी मॉल, होटल क्राउन प्लाजा, बिरसा चौक, हवाई नगर, किलबर्न कॉलोनी, पीएचइडी, इंदिरा पैलेस के लिए 150 रुपये किराया तय किया गया़

धुर्वा क्षेत्र

धुर्वा गोलचक्कर, प्रोजेक्ट बिल्डिंग, सेक्टर-2, सेक्टर-1, पुराना विस भवन, पंचमुखी मंदिर, गायत्री मंदिर के लिए 200 रुपये, धुर्वा बस स्टैंड, धुर्वा स्टेडियम, धुर्वा पानी टंकी, साईं कॉलोनी, धुर्वा सेक्टर-3, जगन्नाथ मंदिर, धुर्वा साइट फोर के लिए 250 रुपये व धुर्वा सेल सिटी, साईं सिटी, सीआरपीएफ कैंप व नयासराय के लिए 300 रुपये किराया निर्धारित किया गया.

हटिया क्षेत्र

सिंह मोड़, विकास नगर, निफ्ट, हटिया चौक, गुरुद्वारा, चांदनी चौक के लिए 200 रुपये, लटमा, हेसाग, नेपाली कॉलोनी, हटिया ग्रिन गार्डेन, तुपुदाना व सिमलिया रोड हटिया के लिए 280 रुपये किराया निर्धारित किया गया़

अरगोड़ा क्षेत्र

अशोक नगर, कडरू, हरमू भाजपा ऑफिस, कडरू चौक, अशोक नगर रोड नंबर-1,2,3,4, अशोक विहार, न्यूज एजी कॉलोनी, कडरू हज हाउस, बसंत विहार, हरमू पटेल चौक, हरमू मुक्तिधाम, हरमू बाजार, सहजानंद चौक, ओल्ड एजी कॉलोनी कडरू के लिए 120 रुपये, किशोरगंज चौक, इरगुटोली, कुम्हार ओली, अरगोड़ा चौक, महावीर नगर, अरगोड़ा, दीपाटोली अरगोड़ा, हरमू विद्यानगर, हरमू इमली चौक, हरमू करम चौक, लक्ष्मी नगर के लिए 150 रुपये व हरमू चूना भट्ठा, पुंदाग, इलाही नगर व वैष्णोदेवी नगर के लिए 200 रुपये.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें