रांची : राज्य के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में कटौती के बाद अब शिक्षा विभाग, मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 के लिए प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव की तैयारी कर रहा है. इसके लिए सीबीएसइ समेत देश के अन्य राज्यों के परीक्षा बोर्ड के प्रश्न पत्र का अध्ययन किया गया है.
इस संबंध में विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को सीबीएसइ, राजस्थान व अोड़िशा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा का प्रश्न भेजा है. इसी आधार पर पैटर्न में बदलाव करने को कहा गया है. दूसरे राज्यों की परीक्षा में जैक की तुलना में बहुविकल्पीय प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं. ऐसे में झारखंड में भी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में इन प्रश्नों की संख्या बढ़ायी जा सकती है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर देने को कहा गया है. इसके बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा. राज्य में वर्ष 2021 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मार्च में प्रस्तावित है. ऐसे में प्रश्न पत्र पैटर्न में जल्द बदलाव न होने पर विद्यार्थियों की तैयारी प्रभावित हो सकती है.
तीन माह बाद मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रस्तावित है. पर अब तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा एक भी मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी नहीं किया जा सका है. सिलेबस कटौती के बाद जैक ने मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की थी. अधिकतर विषयों के प्रश्न पत्र तैयार कर लिये गये थे.
दिसंबर में इसे जारी करने की तैयारी थी, पर अब प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव की तैयारी के बाद फिलहाल मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी होने की संभावना कम है. सिलेबस कटौती की प्रक्रिया पूरी करने में शिक्षा विभाग को लगभग चार माह लग गये थे. सिलेबस में कटौती के लिए कमेटी जुलाई में गठित की गयी थी. संशोधित सिलेबस नवंबर में जाकर जारी किया जा सका है.
मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा लेने की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होगी. इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में दिशा-निर्देश जारी किया जा सकता है.
posted by : sameer oraon