Jharkhand News: जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS) को यूनिवर्सिटी में बदलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. नये कैंपस के लिए बंधगांव, नामकुम में 35 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है. एक्सआइएसएस यूनिवर्सिटी के रूप में जल्द स्थापित हो सके, इसके लिए यूनिवर्सिटी टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसकी अध्यक्षता फादर जेवियर सोरेंग समेत अन्य चार सदस्य कर रह हैं. यह जानकारी एक्सआइएसएस के निदेशक डॉ जोसेफ मरियानूस कुजूर एसजे ने दी. वे मंगलवार को संस्था में आयोजित कार्यक्रम ”संवाद 3.0” को संबोधित कर रहे थे. डॉ जोसेफ ने बताया कि जेसुइट सोसाइटी की जमीन को हस्तांतरण करने की प्रक्रिया अगले दो माह में पूरी कर ली जायेगी. कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे, डीन एकेडमिक्स डॉ अमर एरॉन तिग्गा मौजूद थे.
निदेशक डॉ जोसेफ ने बताया कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत नये सत्र से दो नये डिप्लोमा कोर्स का संचालन होगा. इसके तहत पूर्व से संचालित छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स इन जियोइंफॉर्मेटिक्स को अब एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स इन जियोइंफॉर्मेटिक्स (जीआइएस) में बदला गया है. साथ ही एक वर्षीय डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज को शुरू किया जायेगा, इसका कोर्स प्लान तैयार कर लिया गया है.
पहले फेज में 65% विद्यार्थियों का प्लेसमेंट, एचआर के छात्र को सर्वाधिक 20.5 लाख का पैकेज : संवाद 3.0 के मौके पर डीन एकेडमिक्स डॉ अमर एरॉन तिग्गा ने सत्र 2021-23 के पहले फेज में हुए प्लेसमेंट का रिकॉर्ड पेश किया. बताया कि अब तक 65.04% विद्यार्थियों का प्लेसमेंट पूरा हुआ है. इसमें एचआर मैनेजमेंट के एक छात्र ने सर्वाधिक 20.50 लाख रुपए का पैकेज हासिल किया है. इसके अलावा रूरल मैनेजमेंट के एक छात्र को 13 लाख रुपये, फाइनांस के एक छात्र को 17.50 लाख रुपये और मार्केटिंग मैनेजमेंट के एक छात्र को 13.60 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला है. डॉ अमर ने बताया कि प्लेसमेंट का दूसरा फेज 15 जनवरी से मार्च तक संचालित होगा.
-
23 से 25 जनवरी : एनुअल स्पोर्ट्स
-
9-10 फरवरी : पनाश (एनुअल फेस्ट)
-
11 फरवरी : ‘वनाकासा’ एलुमनी कन्वेंशन
-
11 और 12 मार्च : एचआर वर्कशॉप ऑन लेबर लॉस
-
17 और 18 मार्च : आरएम वर्कशॉप ऑन इकोनॉमी इंपावरमेंट ऑफ वूमेन