23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

city news : नये विधायकों को आधुनिक सुविधाओं से लैस डुप्लेक्स देने की तैयारी

कुटे इलाके में बन रहे 70 विधायकों के डुप्लेक्स, 25 का काम तेजी में

मनोज लाल, रांची. राज्य के नये विधायकों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नये डुप्लेक्स देने की तैयारी हो रही है. इसे लेकर 25 आवासों पर तेजी से काम हो रहा है. प्रयास हो रहा है कि नये विधायकों को इन आवासों में शिफ्ट कराया जाये. नयी विधानसभा के निकट विधायकों के लिए 70 डुप्लेक्स का निर्माण हो रहा है. सारे डुप्लेक्स का काम पूरा होने में अभी वक्त लगेगा. सभी का स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है. अंदर से रंग-रोगन का काम हो रहा है. अब फिनिशिंग का काम चल रहा है. कुटे में एक परिसर के अंदर 70 विधायकों के लिए डुप्लेक्स बनाये जा रहे हैं. करीब 130 करोड़ की लागत से पूरा प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. इन्हें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है. हर डुप्लेक्स का पूरा परिसर 28 डिसमिल का होगा. इसमें तीन बेड रूम ऊपर तल्ले व दो नीचे तल्ले पर होंगे. नीचे तल्ले पर मीटिंग रूम बनाया जा रहा है. चालकों व सुरक्षाकर्मियों के रहने की भी व्यवस्था है. डुप्लेक्स का शानदार इंटीरियर किया जा रहा है. आकर्षक लाइट लगायी जा रही है. पार्क, कम्युनिटी हॉल और स्वीमिंग पुल भी होगा : आवासीय परिसर का मुख्य पथ फोर लेन का होगा. वहीं बाइलेन टू लेन का बनाया जा रहा है. पूरे परिसर को पेड़-पौधे लगा कर हरा-भरा किया जायेगा. सड़क पर पूरी लाइटिंग होगी. वहीं शानदार पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. स्वीमिंग पुल, कम्युनिटी हॉल, वाॅकिंग ट्रैक भी होंगे. वहीं परिसर के अंदर सुरक्षा का खास ख्याल रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें