Ranchi news : पुलिस लाइन और वाहिनी में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी
डीजीपी ने पेट्रोलियम कंपनी के जुड़े अधिकारियों के साथ कि बैठक, जगह चयनित करने का निर्देश
रांची. राज्य की जिलों में स्थित पुलिस लाइन व वाहिनियों में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी पुलिस मुख्यालय कर रहा है. इसको लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को इंडियन आॉयल, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि तेल कंपनी के अधिकारी सभी जिलों के पुलिस लाइन व वाहिनियों की जांच करें व उपयुक्त स्थान बतायें. उन्हीं जगहों पर पेट्रोल पंप खोलने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जायेगी. डीजीपी ने बताया कि जिलों के पुलिस लाइन और आर्म्ड फोर्स की वाहिनी में खुलने वाले पेट्रोल पंप का संचालन पुलिस विभाग करेगा. जो भी लाभांश होगा, वह पुलिस वेलफेयर में खर्च किया जायेगा. पंप की स्थापना के लिए जगह चिन्हित करने को कहा गया है. इन पंपों से पुलिस के साथ-साथ आमलोगो को भी फायदा होगा. उल्लेखनीय है कि जैप-01, डोरंडा में इसी तरह से पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है.
डीजीपी ने बैज लगा किया सम्मानित
रांची. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में 2012 बैच के प्रोन्नत आइपीएस अधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया. इनमें जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल के अलावा आनंद प्रकाश व अंजनी कुमार झा शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि उक्त अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा के सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी गयी है. गृह विभाग ने 32 जनवरी को इसकी अधिसूचना जारी की थी. इस दौरान आइजी राजकुमार लकड़ा, मनोज कौशिक, ए विजयालक्ष्मी, डीआइजी इंद्रजीत माहथा, डीआइजी नौशाद आलम, अश्विनी सिन्हा, जैप-10 कमांडेंट पीयूष पांडेय, एसपी मनीष टोप्पो, अमीत रेणु सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है