Loading election data...

हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ की तैयारी जोरों पर, रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा कार्यक्रम

Jharkhand news, Ranchi news, रांची : झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार का 29 दिसंबर, 2020 को एक साल पूरा हो रहा है. हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ नयी योजनाओं की शुरुआत करेंगे, वहीं एक साल में सरकार की उपलब्धि को भी जनता के बीच रखेंगे. पहली वर्षगांठ के सफल आयोजन को लेकर अधिकारी भी रेस हो गये हैं. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 5:49 PM

Jharkhand news, Ranchi news, रांची : झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार का 29 दिसंबर, 2020 को एक साल पूरा हो रहा है. हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ नयी योजनाओं की शुरुआत करेंगे, वहीं एक साल में सरकार की उपलब्धि को भी जनता के बीच रखेंगे. पहली वर्षगांठ के सफल आयोजन को लेकर अधिकारी भी रेस हो गये हैं. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा.

हेमंत सरकार के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार (22 दिसंबर, 2020) को पुलिस- प्रशासन के आलाधिकारी मोरहाबादी मैदान पहुंचे. इस दौरान नगर विकास सचिव विनय चौबे, पर्यटन सचिव पूजा सिंघल एवं रांची डीसी छवि रंजन ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

इस दौरान डीसी श्री रंजन ने बताया कि कैबिनेट सचिव के निदेशानुसार मोरहाबादी मैदान में कार्य प्रगति पर है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी अतिथियों, लाभुकों एवं आमजनों के लिए सोशल डिस्टैंसिंग के अनुपालन को ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है.

Also Read: Garhwa News : करीब डेढ़ एकड़ में फैले श्मशान घाट की जमीन को भूमि माफिया ने बेचा, अंचल कर्मियों का मिला साथ

बता दें कि हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोेजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. प्रत्येक कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों की डीसी द्वारा ससमय समीक्षा भी की जा रही है. डीसी द्वारा सभी कोषांगों के नोडल/प्रभारी पदाधिकारियों को ससमय कार्य पूरा करने का निदेश पूर्व में ही दिया जा चुका है. मौके पर रांची डीडीसी अनन्य मित्तल, रांची एसएसपी सुरेंद्र झा, बुंडू एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

बता दें कि हेमंत सरकार के एक साल के कामकाज का आकलन करने के लिए सीएम श्री सोरेन ने विभागवार समीक्षा बैठक किये. विभागवार समीक्षा बैठक के दौरान राज्य सरकार की योजनाओं की जमीनी धरातल को जानने और उन्हें तेज रफ्तार देने पर विशेष जोर दिया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version