23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : गणेशोत्सव के रंग में रंगी राजधानी, तैयारी जोरों पर

Ranchi News : गणेशोत्सव का आगाज सात सितंबर से हो रहा है. राजधानी में इसे लेकर जगह-जगह तैयारी शुरू हो गयी है. विभिन्न जगहों पर भव्य पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो गया है.

रांची. गणेशोत्सव का आगाज सात सितंबर से हो रहा है. राजधानी में इसे लेकर जगह-जगह तैयारी शुरू हो गयी है. विभिन्न जगहों पर भव्य पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. कहीं एक दिन, तो कहीं 10 दिनों तक भगवान विराजमान होंगे. कोकर, रातू, पंडरा, लालपुर, कचहरी, हरमू, धुर्वा और चुटिया सहित विभिन्न जगहों पर गणेशोत्सव का आयोजन हो रहा है.

मेन रोड :

रांची गणेश पूजा समिति मेन रोड का पांच दिवसीय गणपति महोत्सव सात सितंबर से शुरू होगा. 2015 को कमेटी की स्थापना के साथ पूजा शुरू हुई. संस्थापक एवं अध्यक्ष संदीप मुखर्जी ने कहा कि इस वर्ष पांच दिवसीय गणपति महोत्सव में महाआरती, भोग भंडारा और वाराणसी के पंडितों द्वारा गंगा आरती सहित जरूरतमंदों के बीच सामाजिक कार्यक्रम होगा.

नगड़ाटोली:

ओम श्री सिद्धि विनायक गणेश पूजा समिति नगड़ाटोली की ओर से गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. अध्यक्ष मोनू शुक्ल ने बताया कि इस बार गणपति पूजा का भव्य आयोजन होगा. पूजा पंडाल कोलकाता के कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है. विशेष डिजनीलैंड थीम पर लाइट से सजाया जायेगा. छह दिनों तक चलनेवाली गणेश पूजा में हर शाम भक्ति जागरण, भंडारा और गंगा आरती नंदराज तिवारी द्वारा की जायेगी. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी.

पिस्का मोड़ :

भारतीय युवा संघ, गणपति पूजा समिति, पिस्का मोड़ की ओर से गणेश पूजा की जायेगी. अध्यक्ष बिट्टू सिंह ने बताया कि इस बार पूजा पंडाल भगवान शिव के शिवलिंग पर आधारित है. पांच दिनों तक कार्यक्रम होगा. पंडाल और स्थानीय क्षेत्रों में आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. नमन भारतीय ने बताया कि इस वर्ष की पूजा का मुख्य आकर्षण गणपति बप्पा की मूर्ति है. पांच दिवसीय महोत्सव में पूजा-अर्चना और भोग वितरण के साथ प्रत्येक दिन संध्या आरती का आयोजन किया जायेगा.

डोरंडा :

न्यू आदर्श क्लब गणेश पूजा समिति कटहल मोहल्ला डोरंडा बाजार में चार दिवसीय गणेश पूजा होगी. यहां पंडाल 51 फीट का बनाया जा रहा है. पंडाल का उदघाटन सात सितंबर को होगा. आठ को महाआरती और नौ को भजन कार्यक्रम होगा. वहीं 10 को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यहां बच्चों के लिए झूले भी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें