रातू में रथयात्रा मेला की तैयारी पूरी, आज नेत्रदान
छोटानागपुर का ऐतिहासिक रथयात्रा मेला का आगाज रविवार को रातू किला परिसर में होगा. सात जुलाई को किला परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को रथ पर विराजमान किया जायेगा,
रातू. छोटानागपुर का ऐतिहासिक रथयात्रा मेला का आगाज रविवार को रातू किला परिसर में होगा. सात जुलाई को किला परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को रथ पर विराजमान किया जायेगा, इसके बाद रथयात्रा निकाली जायेगी, जो मौसीबाड़ी तक जायेगी. शनिवार को राजपुरोहित भोलानाथ मिश्रा, करुणा मिश्रा सहित अन्य पुरोहित विधि विधान से भगवान जगन्नाथ के नेत्रदान अनुष्ठान करेंगे. नेत्रदान के बाद भगवान की महाआरती होगी, वहीं प्रसाद का वितरण होगा. नेत्रदान के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भगवान के दर्शन सुलभ हो जायेंगे. वहीं रविवार को रातू किला परिसर स्थित मंदिर से धूमधाम के साथ शाम चार बजे रथयात्रा प्रारंभ होगी. 17 जुलाई को मौसीबाड़ी से पुनः भगवान को मुख्य मंदिर में लाया जायेगा.
30 फीट ऊंचा है रथ, लगे हैं नौ पहिये: रातू किला परिसर में जिस रथ पर विग्रहों को सवार किया जायेगा, उस रथ की ऊंचाई 30 फीट है. रथ को चारों ओर से सजाने की प्रक्रिया जारी है. भगवा ध्वज से रथ के चारों कोने को सजाया जा रहा है. इस विशाल रथ में नौ विशालकाय लोहे के पहिये लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है