पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने सावन महोत्सव की तैयारी शुरू की

पहाड़ी मंदिर विकास समिति सावन महोत्सव की तैयार में जुट गयी है. इस वर्ष महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 12:59 AM

रांची. पहाड़ी मंदिर विकास समिति सावन महोत्सव की तैयार में जुट गयी है. इस वर्ष महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था है. सभी कांवरियों के लिए रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की गयी है. पूरे पहाड़ी मंदिर परिसर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. कांवरिया के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी. मंदिर परिसर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा. पूरे सावन माह मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. सुरक्षा के लिए वॉर रूम बनेगा. वर्तमान में पहाड़ी विकास समिति के अध्यक्ष पूर्व गृह सचिव एनएन पांडेय की देखरेख में सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे. इस मौके पर सचिव राकेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, राजेश साहू, बादल सिंह, अरुण वर्मा, राजेंद्र सिंह, राजकुमार तलेजा, उर्मिला चौधरी, राकेश चौधरी, पलटू दादा, राम सिंह, मुरारी मंगल, पुजारी पिंटू बाबा, दीपक नंदा, प्रदीप और बेबी आदि सहित अन्य शिव भक्त उपस्थित थे.1.92 करोड़ रुपये में जगन्नाथपुर मेले का टेंडर

रांची. जगन्नाथपुर मेले का टेंडर पटना की आरामबाग बिजनेस एंड मार्केटिंग कंपनी को एक करोड़ 92 लाख रुपये में मिला है. यह पूरी राशि जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति को सौंपी जायेगी. पिछली बार 75 लाख रुपये में टेंडर हुआ था. इस बार टेंडर में झारखंड के तीन संवेदकों के साथ बिहार व बंगाल के संवेदक भी शामिल हुए. टेंडर लेनेवाली कंपनी को शुक्रवार को वर्क ऑर्डर मिल जायेगा. ठाकुर सुधांशुनाथ शाहदेव ने कहा कि इस कंपनी को मेला लगाने का काफी अनुभव है. वहीं तीन कंपनी चंद्रकांत नालंदा, रामाशीष प्रसाद प्रतिभा सेवा संस्थान और जागृति फाउंडेशन बरियातू की निविदा कागजात पूरा नहीं होने के कारण अस्वीकृत कर दी गयी. अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष अशोक नरसरिया, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, जगन्नाथ मंदिर के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव, न्यास समिति के सदस्य डॉ सुभाष तेतर्वे, अनिल कुमार मिश्रा की उपस्थिति में जगन्नाथपुर थाना परिसर में टेंडर खोला गया. इधर जगन्नाथपुर न्यास समिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को मारवाड़ी भवन परिसर में सुबह नौ बजे होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version