ranchi news : शब-ए-बारात आज, मस्जिदों व कब्रिस्तान की आकर्षक साज-सज्जा
ranchi news : आज इबादत की रात शब-ए-बारात है. यह रात फजीलत वाली रात है. इस रात सभी लोग अल्लाह पाक की इबादत करते हैं. अल्लाह पाक से दुआएं और अपने गुनाह की माफी भी मांगते हैं.
रांची. आज इबादत की रात शब-ए-बारात है. यह रात फजीलत वाली रात है. इस रात सभी लोग अल्लाह पाक की इबादत करते हैं. अल्लाह पाक से दुआएं और अपने गुनाह की माफी भी मांगते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से वे गुनाहों को माफ कर देते हैं. रात भर इबादत करने के बाद अगले दिन नफिल रोजा रखा जायेगा. इसे रमजान माह में होनेवाले रोजा से पूर्व के रोजे का अभ्यास माना जाता है. इस अवसर पर मस्जिदों व कब्रिस्तानों में आकर्षक लाइटिंग की गयी है. गुरुवार को शाम होते ही लोग इबादत की तैयारी में लग जायेंगे. रात 8.30 इबादत शुरू होगी. फिर कुरान की तिलावत और नियाज फातिया करेंगे. शुक्रवार को सूर्योदय से पहले कब्रिस्तानों में पूर्वजों की कब्रों पर दुआ करेंगे. इधर, शब-ए-बारात के अवसर पर विभिन्न मस्जिदों व कमेटियों ने मिलाद का आयोजन किया है.
यहां की गयी है साज-सज्जा
शब-ए-बारात को लेकर रातू रोड, डोरंडा, बरियातू, हटिया, नयासराय, कांके, रातू सहित अन्य जगहों पर स्थित कब्रिस्तानों में सजा-सज्जा की गयी है. डोरंडा कब्रिस्तान कमेटी ने भी कब्रिस्तान में आकर्षक लाइटिंग की है. कमेटी के अध्यक्ष अनवर खां, उपाध्यक्ष आफताब रिजवी, सचिव जुबैर अहमद, कोषाध्यक्ष आसिफ इकबाल, इस्तेखार, नज्जू, असलम गद्दी, खुर्शीद व तौसिफ आदि जुटे हुए हैं. इस अवसर पर घरों में विशेष पकवान बनाये जायेंगे. इसको लेकर बाजार में चहल-पहल दिखी. सेवई सहित कई सामग्रियों की खरीदारी की.आज है शब-ए-बारात, रात में जागकर करें इबादत
एदार ए शरीया के नाजिमे आला मौलाना मुहम्मद कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि गुरुवार को शब-ए-बरात है, जो बरकत, रहमत और फजीलत से भरी हुई है. उन्होंने कहा कि अल्लाह तआला शब-ए-बरात पर रहमत के फरिश्तों को विश्व के कोने-कोने में भेजते हैं. मौलाना रिजवी ने कहा कि शब-ए-बारात में सलातुत तस्बीह, जिक्र, नवाफिल नमाज, फातिहा, नज्र व नेयाज, कजा नमाजें और अन्य इबादतों में रात गुजारें. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि जो लोग शब-ए-बारात को समझ नहीं पाते हैं. पूरी रात मोटरसाइकिल से सड़कों पर घूमते हैं. बहुत बच्चे आतिशबाजी करते हैं, जबकि यह हराम है. उन्होंने कहा कि अंजुमन, कमेटी व पंचायत के पदाधिकारी आतिशबाजी करने व मोटरसाइकिल से स्टंट करनेवालों पर भी कड़ी नजर रखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है