ranchi news : रांची विवि के 38वें दीक्षांत समारोह में 50 लाख खर्च होने का अनुमान
ranchi news : रांची विवि के सात मार्च 2025 को हो रहे 38वें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिकारियों की पहली बैठक मुख्यालय में हुई.
रांची. रांची विवि के सात मार्च 2025 को हो रहे 38वें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिकारियों की पहली बैठक मुख्यालय में हुई. इसमें मुख्य रूप से समारोह में खर्च के लिए बजट तैयार करने का निर्णय लिया गया. 37वें दीक्षांत समारोह से इस बार 10 प्रतिशत अधिक राशि खर्च होने का अनुमान रखा गया. 37वें दीक्षांत समारोह में 45 लाख रुपये से अधिक का खर्च हुआ था. इस आधार पर 38वें दीक्षांत समारोह में 50 से 52 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान रखा गया है. बजट बना कर इसे पहले वित्त समिति व सिंडिकेट से पास कराना होगा.
लगभग आठ हजार विद्यार्थी की डिग्री स्वीकृत की जायेगी
इस समारोह में लगभग आठ हजार विद्यार्थी की डिग्री स्वीकृत की जायेगी. जबकि विवि द्वारा आवेदन मंगाने के बाद ही तय हो सकेगा कि कितने विद्यार्थी समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह में पिछले एक वर्ष में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. कुल लगभग 75 गोल्ड मेडल बंटने की संभावना है. इसमें लगभग 15 गोल्ड मेडल स्पांसर होंगे. बैठक में वित्त परामर्शी अजय कुमार, नवनियुक्त प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहु, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, सीसीडीसी डॉ पीके झा, वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार, डीआर अजय लकड़ा, डॉ रोहित कुमार, डॉ स्मृति सिंह, अरूण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है