राष्ट्रपति के झारखंड आगमन को लेकर जोरों पर तैयारी, बाबा मंदिर में चयनित पुजारी कराएंगे संकल्प पूजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. देवघर के बाबा मंदिर में चयनित पुजारी महामहिम को संकल्प कराएंगे. वहीं, रांची में ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने को लेकर डीसी-एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को झारखंड दौरे पर आ रही है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. देवघर के बाबा मंदिर में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मंदिर प्रशासन ने पूजा के लिए सभी प्रकार की तैयारियों को लेकर मंदिर सहायक प्रभारी सहित अन्य कर्मियों को दायित्व सौंपा है. वहीं, रांची में ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने को लेकर डीसी-एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
बाबा मंदिर में तैयारी जोरों पर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर के बाबा मंदिर में 24 मई को आगमन होने वाला है. महामहिम बाबा के दरबार में 40 मिनट तक रहेंगी. इसके लिए बाबा मंदिर प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. संभावित कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पूजा के लिए सभी प्रकार की तैयारियों को लेकर मंदिर सहायक प्रभारी सहित अन्य कर्मियों को दायित्व सौंप दिया है. महामहिम के स्वागत को लेकर वीआईपी गेट से लेकर प्रशासनिक भवन एवं मंदिरों में फूल लगाने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य के लिए मंदिर मुख्य प्रबंधक को जिम्मेवारी दी गयी है.
महामहिम को चयनित पुजारी कराएंगे संकल्प
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा मंदिर में ईस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित की अगुवाई में पांच वैदिक पंडित पूजा संकल्प कराएंगे. वहीं, महामहिम के प्रशासनिक भवन में प्रवेश करते ही पंडितों द्वारा शंखनाद कर उनका स्वागत किया जायेगा.
Also Read: झारखंड : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर बाबा मंदिर में तैयारी शुरू, शंखनाद से होगा स्वागत
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
बाबा मंदिर समेत आसपास सटे भवनों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएंगे. मंदिर से सटे सभी घरों में सदस्यों की पूरी जानकारी एवं उस दिन आने-जाने वाले का पूरा हिसाब रखा जायेगा. वहीं, मंदिर से सटे भवनों पर शस्त्र बल की तैनाती होगी. इसके अलावा पूजा के दौरान मंदिर के कोई भी कर्मचारी वैदिक पंडितों को छोड़ महामहिम के निकट नहीं जायेगा.
महामहिम के लौटने तक बंद रहेगा कूपन व्यवस्था
जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुबह से ही शीघ्र दर्शनम व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगा. महामहिम के लौटने के बाद ही कूपन जारी करने की व्यवस्था को शुरू किया जायेगा. वहीं, दो से तीन घंटे पूर्व से ही आम भक्तों के जलार्पण को भी बंद कर दिया जायेगा. कतार में आये भक्तों को क्यू कॉम्प्लेक्स में ही रखने की व्यवस्था पर बात हो रही है.
रांची में ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत
इधर, राजधानी रांची के नामकुम में 25 मई को जेयूटी परिसर में ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बुधवार को रांची डीसी राहुल कुमार और एसएसपी किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. उन्होंने चल रही तैयारियों को देखा. आयोजकों से कार्यक्रम के रूपरेखा को जाना. डीसी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां करायी जा रही है. स्टेज, सीट, टायलेट, कमरे की साफ-सफाई की व्यवस्था देखी गई. कई दिशा निर्देश दिये गये. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी.
बिना आमंत्रण पत्र के नो एंट्री
कहा कि मुख्य जगहों पर मजिस्ट्रेट, फायर ब्रिगेड, डाक्टरों की तैनाती की जाएगी. दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्र, उनके अभिभावक एवं अन्य आगंतुकों को एंट्री के लिए आमंत्रण पत्र दिया जाएगा. कोई भी व्यक्ति जांच के बाद ही सभागार में प्रवेश कर सकेगा. शामिल होने वाले सभी लोगों की लिस्ट बनायी जा रही है. मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. एक सप्ताह में सारी तैयारियां कर ली जाएगी.
एसएसपी ने दिये निर्देश
वहीं, एसएसपी ने नामकुम थाना प्रभारी को परिसर में काम करने वाले सभी का लिस्ट बनाने एवं उनसे आईडी की कॉपी लेने का निर्देश दिया. इस दौरान एडीएम, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, एएसपी मुमल राजपुरोहित, ट्रैफिक डीएसपी, नामकुम थानेदार सुनील कुमार तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जयसवाल आदि शामिल थे.