30 जून तक पूरा हो जायेगा मंदिर का रंग-रोगनरांची़ जगन्नाथपुर रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर है. मंदिर का रंग-रोगन अंतिम चरण में है. 30 जून तक रंग-रोगन का काम पूरा हो जायेगा. इधर, रथ को भी संवारा जा रहा है. ओडिशा के कलाकार ओम प्रसाद महाराणा, प्रमोद कुमार जैना और बसंत कुमार पेंटिंग और डिजाइन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण सिर्फ सुबह और शाम ही कार्य हो रहा है. छह जुलाई तक रथ पूरी तरह तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य में परम आनंद आता है.
भक्तों को है भगवान का इंतजार
इधर मंदिर में पूजा करने आ रहे श्रद्धालुओं को भगवान के एकातंवास से बाहर आने का इंतजार है. फिलहाल दर्शन मंडप में लक्ष्मी नारायण सहित अन्य विग्रहों की पूजा हो रही है. भगवान छह जुलाई को बाहर आयेंगे. इसी दिन नेत्रदान होगा. फिर भगवान सर्वदर्शन के लिए सुलभ रहेंगे. सात जुलाई को रथ यात्रा निकाली जायेगी. मंदिर के पुजारी कौस्तुभधरनाथ मिश्र ने कहा कि हर दिन भक्त मंदिर में पूजा के लिए आ रहे हैं. भोग निवेदन और संध्या आरती हो रही है.दुकान के लिए जगह की घेराबंदी शुरू
मेला में दुकान लगाने के लिए जगह की घेराबंदी शुरू हो गयी है. फिलहाल छोटे दुकानदार अपनी दुकान लगाने के लिए घेराबंदी कर रहे हैं. जुलाई के पहले सप्ताह से मेला लगना शुरू हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है