Ranchi news : महाशिवरात्रि पर पहाड़ी मंदिर में महिला-पुरुषों के प्रवेश की अलग-अलग व्यवस्था

महाशिवरात्रि को लेकर डीसी की अध्यक्षता में पहाड़ी मंदिर विकास समिति की हुई बैठक. सुगम तरीके से जलाभिषेक करें श्रद्धालु, इसके लिए शिफ्ट में तैनात रहेंगे कमेटी के सदस्य.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:06 AM

रांची. महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालु सुगम तरीके से जलाभिषेक कर सकें, इसके लिए शिफ्ट के अनुसार समिति के सदस्यों को प्रतिनियुक्त करने व महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था करने का निर्देश डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को पहाड़ी मंदिर विकास समिति की बैठक में दिया. बैठक महाशिवरात्रि को लेकर आयोजित थी. बैठक में मंदिर में पूजा प्रारंभ होने, सरकारी पूजा शुरू और समाप्त होने, भक्तों के लिए मंदिर खोलने का समय, भक्तों के मंदिर में प्रवेश और निकासी, साज-सज्जा, बिजली व सजावट के कार्य पर मंदिर समिति के सदस्यों के साथ विमर्श कर सुझाव भी लिये गये. महाशिवरात्रि पर विभिन्न मद में होने वाले अनुमानित खर्च की समिति द्वारा सहमति प्रदान की गयी. बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों के अलावा पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे.

शिव बारात की तैयारी, साफ-सफाई व ट्रैफिक प्लान पर चर्चा

शहर के प्रमुख इलाकों में शिव बारात के अंतर्गत निकाली जाने वाली झांकी और इससे संबंधित तैयारी पर भी चर्चा हुई. शिव बारात के गंतव्य स्थान से निकलने को लेकर की जाने वाली तैयारी, मंच निर्माण की जानकारी दी गयी. डीसी ने इसके लिए पदाधिकारियों काे प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. वहीं, शिव बारात के दौरान उपयोग होने वाले वाहन और चालकों की आवश्यक जांच करने का निर्देश भी दिया गया. बारात के रूट, साफ-सफाई और ट्रैफिक प्लान पर भी चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version