रांची में लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज, 900 वाहनों की होगी जरूरत

झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने जिन सरकारी विद्यालयों में मतदान केंद्र हैं, वहां आवश्यक संसाधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2024 5:08 AM

रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर रांची में सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 318 वाहनों की जरूरत होगी. इनमें सिल्ली में 33, तमाड़ में 32, कांके में 58, खिजरी में 57, हटिया में 59, रांची में 21 और मांडर में 58 वाहन लगाये जायेंगे. इन वाहनों में स्कॉर्पियो, सूमो और इनोवा शामिल हैं. इसके अलावा रिजर्व में भी छोटी गाड़ियों को रखा जायेगा. वहीं, पोलिंग के लिए 579 बसों की जरूरत होगी. इसे पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराया जायेगा. किन-किन बूथों पर कितनी सीट वाली बसों की जरूरत होगी, इसका आकलन किया जा रहा है. वाहन कोषांग के वीएमएस पोर्टल पर गाड़ियों की विस्तृत जानकारी इंट्री कर दी गयी है. मतदान के तीन दिन पहले ली जायेंगी बसें : जिन जगहों पर मतदान होगा, वहां के लिए मतदान से तीन दिन पहले बसें जमा ली जायेंगी. वहीं, चुनाव के बाद इन बसों को छोड़ दिया जायेगा. डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि स्कूल बसों के कारण कक्षएं प्रभावित नहीं हों, इसका ध्यान रखा जायेगा.

मतदान केंद्रों पर सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश

झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने जिन सरकारी विद्यालयों में मतदान केंद्र हैं, वहां आवश्यक संसाधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी जिलों के डीइओ और डीएसइ को पत्र लिखा है. जिलों को संबंधित विद्यालय में शौचालय, बिजली, पानी और आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है. डीइओ और डीएसइ को अपने स्तर से पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण भी करने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version