झारखंड में नशे के सौदागरों पर निगरानी बढ़ायी जा रही है. इसके तहत नौ जिलों की पुलिस ने मिल कर 205 नशे के सौदागरों के खिलाफ डोसियर तैयार किया है. चतरा जिला की पुलिस ने सबसे अधिक 177 नशे के सौदागरों के खिलाफ डोसियर खोला है. संबंधित जिलों के एसपी ने प्रस्ताव से संबंधित आंकड़ा तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है. दूसरी ओर, 29 नशे के सौदागरों के खिलाफ पिट अधिनियम के तहत जिलाबदर की कार्रवाई के लिए नया प्रस्ताव तैयार किया गया है. देवघर जिला की पुलिस ने सबसे अधिक 19 लोगों के खिलाफ प्रस्ताव तैयार किया है. जबकि, हजारीबाग में तीन लोगों के खिलाफ और चतरा में सात लोगों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रस्ताव पर अनुमति मिलने के बाद जिलाबदर की कार्रवाई की जायेगी. इसकी भी जानकारी संबंधित जिलों के एसपी ने पुलिस मुख्यालय को दे दी है. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिया है कि मादक पदार्थ की बरामदगी को लेकर जिस आरोपी के खिलाफ दो या उससे अधिक केस में न्यायालय में आरोपपत्र समर्पित है, उसके खिलाफ भी पिट अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है