Ranchi News : रिम्स में लापरवाही के मामलों को जीबी में रखने की तैयारी
Ranchi News : रिम्स प्रबंधन ड्यूटी और कार्यप्रणाली में लगातार लापरवाही बरतनेवाले डॉक्टर और कर्मियों पर सख्ती करने जा रहा है.
रांची. रिम्स प्रबंधन ड्यूटी और कार्यप्रणाली में लगातार लापरवाही बरतनेवाले डॉक्टर और कर्मियों पर सख्ती करने जा रहा है. ऐसे कर्मियों का मामला रिम्स शासी परिषद में रखा जायेगा. इसमें दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के लिए फैसला लेने का अनुरोध किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से भी आग्रह किया जायेगा.
निरीक्षण में अनुपस्थित मिल रहे डॉक्टर-कर्मी
रिम्स निदेशक और अधीक्षक के निरीक्षण में कई डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित पाये जा रहे हैं. वहीं, कर्मी अपने दायित्व का सही से निर्वहन नहीं कर रहे हैं. शोकॉज के जवाब के बाद जब इनका मूल्यांकन किया गया, तो पता चला कि कार्रवाई करने वालों की लंबी लिस्ट बन जायेगी. ऐसे में व्यवस्था ध्वस्त नहीं हो, इसलिए शासी परिषद में मामला ले जाने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा नये साल में कई नयी योजनाओं को लागू करने पर भी मंथन हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है