आदिवासी की 60 एकड़ जमीन को करोड़ों में बेचने की थी तैयारी, लेकिन पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
आदिवासी जमीन को बनाया सामान्य, दो गिरफ्तार
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा में आदिवासी रैयत की 60 एकड़ जमीन को निबंधन कार्यालय से सामान्य में बदलवा लिया गया. इसके बाद डीड व दाखिल-खारिज भी करा ली गयी. धोखाधड़ी का खुलासा होते ही दिलीप साहू व उसके साले संजय साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़
क्या है मामला : मामला वर्ष 2013 से 2016 के बीच का है़ वहीं, 2017 में पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ जानकारी के अनुसार, पुंदाग निवासी जमीन कारोबारी दिलीप साहू ने बजरा की 60 एकड़ जमीन में से 48 एकड़ अपने पिता के नाम से और 12 एकड़ जमीन अपने साले संजय साहू की दादी के नाम से रजिस्ट्री करा ली.
कागज पर जनरल जमीन होने के कारण कई लोग उसकी ऊंची बोली भी लगा रहे थे. लेकिन इस बात का पता चलते ही जमीन मालिक (आदिवासी व्यक्ति) ने धोखाधड़ी की पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी. जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया़
जमीन मामले की जांच करने पहुंची एसआइटी
रांची. राजधानी में गड़बड़ी कर जमीन की खरीद-बिक्री करने के मामले की जांच सरकार द्वारा गठित एसआइटी ने शुरू कर दी है. एसआइटी के सदस्य सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, अभिषेक श्रीवास्तव और मधुकांत त्रिपाठी ने मंगलवार को के नामकुम, नगड़ी और कांके अंचल जाकर अधिकारियों से बातचीत की. अधिकारियों ने गलत तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करने और गैरमजरूआ खाता की जमीन का दाखिल-खारिज करने के मामलों की जानकारी ली. उन्होंने विवादित जमीन का स्थल निरीक्षण भी किया.
Posted by : Sameer Oraon