छह से अधिक परीक्षा लेने की तैयारी, जैक अनुमति के लिए सरकार को लिखेगा पत्र
कोरोना के कारण मरदसा, मध्यमा, इंटरमीडिएट वोकेशनल समेत आधा दर्जन परीक्षाएं अब तक नहीं हुई हैं. जैक ने इन परीक्षाओं को लेने की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा को लेकर जल्द ही जैक स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को पत्र लिखेगा
रांची : कोरोना के कारण मरदसा, मध्यमा, इंटरमीडिएट वोकेशनल समेत आधा दर्जन परीक्षाएं अब तक नहीं हुई हैं. जैक ने इन परीक्षाओं को लेने की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा को लेकर जल्द ही जैक स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को पत्र लिखेगा. अनुमति के बाद जैक अगस्त तक सभी परीक्षाएं ले सकता है. मदरसा, मध्यमा व इंटर वोकेशनल परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है.
परीक्षा को लेकर केंद्र का निर्धारण कर लिया गया था, लेकिन जैक ने नये सिरे से केंद्र के लिए संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. उनसे पूछा गया है कि अगर पहले से निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा ली जाती है तो कोरोना से बचाव को लेकर तय मापदंड का पालन हो सकेगा या नहीं.
.
जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यकता अनुरूप नये सिरे से केंद्र निर्धारित किये जायेंगे. जैक सबसे पहले मदरसा, मध्यमा व इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा लेगा. तीनों परीक्षा जुलाई में हो सकती है. मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद फेल हुए परीक्षार्थियों के लिए संपूरक परीक्षा भी ली जायेगी. आठवीं की बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा ली जायेगी.
कोरोना के कारण मदरसा मध्यमा व इंटरमीडिएट वोकेशनल की नहीं हुई है परीक्षा : मॉडल स्कूल व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय प्रवेश परीक्षा : 89 मॉडल स्कूल, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग, नेतरहाट की तर्ज पर खुले विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं हुई है. इन स्कूलों में नामांकन के लिए फॉर्म जमा लिये जा रहे हैं. मॉडल स्कूल की परीक्षा 18 जुलाई को व नेतरहाट व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर खुले विद्यालय में नामांकन के लिए परीक्षा 19 जुलाई को लेने की तैयारी है