प्रतिनिधि, अनगड़ा. स्वर्णरेखा नदी के तट पर साल्हन में शनिवार को 36वां भगत टुसू मेला लगा. लोग नाचते-गाते मेलास्थल पर पहुंचे. मेला में टुसू चौड़ल व झांकी प्रर्दशनी, मुर्गा लड़ाई व रंगारंग नागपुरी ऑर्केस्ट्रा व बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किये गये. मेला में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य साहू ने कहा कि हमें अपने सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने व परंपराओं को जीवंत रखना होगा. टुसू महोत्सव झारखंड के समृद्ध परंपरा को दर्शाता है. यह त्याग, बलिदान और समर्पण का पर्व है. हमें नशाखोरी व अन्य असामाजिक गतिविधियों से बचना है. नागपुरी कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को देर रात तक झूमाया. मेला में झांकी प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार कृष्ण भगत को दिया गया. मौके पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, एतवा भगत, संयोजक डॉ रिझू नायक, रामसाय मुंडा, शिबू मुंडा, सुनील महतो, सिकंदर अंसारी, रोहित करमाली, रौशन मुंडा, विरेंद्र भोगता, मनक करमाली, रामनाथ महतो, सज्जाद अंसारी, राजू नायक, रामपोदो महतो, शिवलाल महतो, बरतु मुंडा, मुखिया कविता देवी, दुर्गा पाहन, बिरजा मुंडा, रब्बानी राज, ज्योतिष महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है