17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल बन गए हैं. राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में बुधवार (18 अक्टूबर) की रात को यह जानकारी दी गई. राष्ट्रपति भवन से जो कम्यूनिक जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि भारत की राष्ट्रपति ने आज दो राज्यपाल नियुक्त किए.

Raghubar Das Odisha Governor|झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल बन गए हैं. राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में बुधवार (18 अक्टूबर) की रात को यह जानकारी दी गई. राष्ट्रपति भवन से जो कम्यूनिक जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि भारत की राष्ट्रपति ने आज दो राज्यपाल नियुक्त किए. इसमें बताया गया है कि इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, जबकि रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाया जाता है. जिस दिन से ये लोग पदभार ग्रहण करेंगे, उसी दिन से इनकी नियुक्ति प्रभावी मानी जाएगी. रघुवर दास झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था. रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल दास गणेशी लाल की जगह लेंगे. अगले साल लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रघुवर दास की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है. रघुवर दास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दास वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से बीजेपी के नेता हैं. गोड्डा के सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ निशिकांत दुबे ने रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी है.

रघुवर दास बोले – जय जगन्नाथ

रघुवर दास ने ‘प्रभात खबर’ से खास बातीचत में कहा कि नवरात्र के दौरान मां का आशीर्वाद मिला है. पार्टी का नेतृत्व जो भी आदेश होगा, उसे उसी निष्ठा से पूरा करूंगा, जिस निष्ठा से अब तक करता आया हूं. एक साधारण कार्यकर्ता को भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में तरजीह दी जाती है. अब तक कई महत्वपूर्ण पद मुझे मिले. एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इसे पूरी क्षमता से पूरी करूंगा. इसके साथ ही रघुवर दास ने ‘जय जगन्नाथ’ का नारा बुलंद किया.

लगातार पांच बार जमशेदपुर पूर्वी से बने विधायक

रघुवर दास वर्ष 1995 में पहली बार पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. इसके बाद वह लगातार पांच बार इसी सीट से चुने गए. 15 नवंबर 2000 से 17 मार्च 2003 तक रघुवर दास झारखंड के श्रम मंत्री रहे. वर्ष 2003-04 में वह भवन निर्माण मंत्री बने. 2005-06 तक वह झारखंड के वित्त मंत्री रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार में उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया गया था. 28 दिसंबर 2014 को वह झारखंड के मुख्यमंत्री बने. झारखंड गठन के बाद अपना कार्यकाल पूरा करने वाले रघुवर दास पहले मुख्यमंत्री थे.

Also Read: रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा- जनजातीय रीति-रिवाज मानने वालों को ही मिले एसटी का प्रमाण पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें