रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर नामकुम स्थित ट्रिपल आईटी कैंपस की सुरक्षा का ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने जायजा लिया. उन्होंने बताया कि ट्रिपल आइटी कैंपस में राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरा सहित चार लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा वहां 500 फोर्स तैनात किये जायेंगे.
प्रथम लेयर की सुरक्षा ऑडिटोरियम के अंदर, दूसरे लेयर की सुरक्षा ऑडिटोरियम के बाहर तथा तीसरे लेयर की सुरक्षा के तहत कैंपस परिसर की बाउंड्री के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही रूट लाइन में भी जवान तैनात रहेंगे. कुल 500 जवान नामकुम से डोरंडा तक लगे रहेंगे. इसके अलावा ट्रिपल आइटी के बगल में स्थित ऊंची बिल्डिंग पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
राष्ट्रपति की सुरक्षा में कुल 3000 फाेर्स तैनात किये जायेंगे. 24 मई को राष्ट्रपति काे हाईकोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होना है. इसके बाद 25 मई को ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति शिरकत करेंगी. सुरक्षा में चार आइपीएस अधिकारी लगे रहेंगे. काफी संख्या में डीएसपी व इंस्पेक्टरों को भी लगाया गया है. सोमवार को सुरक्षा का जायजा लेने के दौरान ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां, मुख्यालय वन एएसपी मोमल राजपुरोहित, ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव, नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी आदि मौजूद थे.