Loading election data...

राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर राजधानी तैयार, 24 मई को करेंगी झारखंड हाईकोर्ट की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन

राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू द्वारा 24 मई को शाम पांच बजे नवनिर्मित इको फ्रेंडली बिल्डिंग का उदघाटन किया जायेगा. इस अवसर पर राष्ट्रपति के अलावा, सम्मानित अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सहित कई लोग शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2023 8:13 AM

राजधानी रांची के धुर्वा में झारखंड हाईकोर्ट के नवनिर्मित भवन के उदघाटन समारोह को लेकर सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नये परिसर में लगभग 2000 लोगों के बैठने की क्षमता का विशाल पंडाल बनाया गया है. यह पंडाल पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है. राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू द्वारा 24 मई को शाम पांच बजे नवनिर्मित इको फ्रेंडली बिल्डिंग का उदघाटन किया जायेगा. इस अवसर पर राष्ट्रपति के अलावा, सम्मानित अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ डीवाइ चंद्रचूड़, विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस, केंद्रीय कानून राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. उधर हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मो शाकिर ने बताया कि उदघाटन समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है.

समारोह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

समय कार्यक्रम

  • 05:00 शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन, राष्ट्रगान

  • 05.04 शाम स्वागत व ओपनिंग रिमार्क मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

  • 05:10 शाम केंद्रीय कानून राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का संबोधन

  • 05:16 शाम भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ डीवाइ चंद्रचूड़ का स्पेशल एड्रेस

  • 05:22 शाम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा प्रेसिडेंसियल एड्रेस

  • 05:31 शाम न्यू बिल्डिंग का वर्चुअल टूर

  • 05:35 शाम द्राैपदी मुर्मू का राष्ट्रपति का संबोधन

  • चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र करेंगे धन्यवाद ज्ञापन, राष्ट्रगान

मुख्य न्यायाधीश ने राज्यपाल को दिया निमंत्रण

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से सोमवार को राजभवन में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने भेंट की. मुख्य न्यायाधीश ने राज्यपाल को 24 मई को झारखंड उच्च न्यायालय के नये भवन के उदघाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. राज्यपाल ने समारोह में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की. नये भवन के उदघाटन समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं.

Next Article

Exit mobile version