राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में करेंगी शिरकत, राजभवन से कब होंगी रवाना? ये है आज का ट्रैफिक रूट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में शिरकत करेंगी. वह शनिवार की सुबह 10:25 बजे राजभवन से निकलेंगी और 10:50 बजे बीआईटी पहुंचेंगी. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 12:05 बजे वहां से निकलेंगी और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

By Guru Swarup Mishra | February 15, 2025 4:35 AM

रांची-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (15 फरवरी) बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. वह शनिवार की सुबह 10:25 बजे राजभवन से निकलेंगी और 10:50 बजे बीआईटी पहुंचेंगी. वहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति 12:05 बजे निकलेंगी और बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाईओवर, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक और हिनू होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेंगी और 12:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. बताया जाता है राष्ट्रपति के आने-जाने के दौरान एक घंटा पहले ट्रैफिक रोक दिया जाएगा.

पुलिस ने किया मॉक ड्रिल


राष्ट्रपति के बीआईटी जाने के 24 घंटे पूर्व 14 फरवरी को सुबह 10:35 बजे कांके रोड से बीआईटी तथा बीआईटी से बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाईओवर, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, हिनू चौक होते एयरपोर्ट तक रांची पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल में वार्निंग कार सहित 30 वाहनों का काफिला था. 14 फरवरी की शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचीं.

15 फरवरी का ट्रैफिक रूट

  • कांके की ओर से छोटे वाहन सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक रिंग रोड, पिस्का मोड़, पंडरा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे.
  • रांची रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी वाहन मेन रोड होकर फ्लाइओवर के नीचे से बहू बाजार होते हुए जा सकते हैं.
  • सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कांके रिंग रोड से नेवरी रिंग रोड तक सड़क का उपयोग कम से कम करें.
  • सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक नेवरी रिंग रोड से बीआइटी मोड़ तक सड़क का उपयोग कम से कम करें. बीआइटी मोड से बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, फ्लाइओवर, सिरमटोली चौक, सुजाता चौक, डोरंडा थाना चौक, हिनू चौक तक सड़क का इस्तेमाल कम से कम करें.
  • आवश्यकतानुसार अन्य रोड को कुछ समय के लिए डायवर्ट तथा स्टॉप किया जा सकता है.

एयरपोर्ट जानेवाले यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना व वैकल्पिक मार्ग


15 फरवरी को जिनकी फ्लाइट दिन के 11 बजे है. वे सुबह नौ बजे तक और जिनकी फ्लाइट 1:30 बजे है, वे 11:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जायें.
एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग नामकुम सदाबहार चौक, घाघरा रोड, हेथू बस्ती का प्रयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां ढूंढने से भी कोई इंसान नहीं मिलता, कहां चला गया पूरा का पूरा गांव?

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर की जगह किन्हें बनाया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी

Next Article

Exit mobile version