रांची-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रांची पहुंचीं. राष्ट्रपति का विशेष विमान शाम 4:40 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा. एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष गंगवार, झारखंड सरकार की प्रतिनिधि के रूप में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया. इस अवसर पर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, डीजीपी अनुराग गुप्ता, सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित राज्य के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे.
नाती के साथ रांची आयी हैं राष्ट्रपति
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला शाम 4:55 बजे हिनू, बिरसा चौक, हरमू बाईपास रोड होते हुए राजभवन पहुंचा. राजभवन परिसर में पहुंचने पर एक बार फिर राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार व राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने किया. राष्ट्रपति के साथ उनका नाती भी आया हुआ है. राष्ट्रपति बनने के बाद उनका का यह चौथा कार्यक्रम है. राष्ट्रपति 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा के 70वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगी. बीआइईटी मेसरा स्थित जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में वे दिन के 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में रहेंगी. इस समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के साथ-साथ सीके बिड़ला, मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. सीके बिड़ला के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.
आज बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद श्रीमती मुर्मू सीधे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगी. विशेष विमान से दोपहर 12:45 बजे सीधे नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगी. 15 फरवरी को राष्ट्रपति के राजभवन से बीआईटी मेसरा तक जाने और बीआइटी मेसरा से बिरसा मुंडा एयर पोर्ट तक जाने के क्रम में शहर की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. राष्ट्रपति का विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरने तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नो फ्लाइ जोन घोषित कर दिया गया है.
राजभवन में पुराने दिनों को याद किया
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने राजभवन में बतौर राज्यपाल बिताये पलों को याद किया. परिसर में स्थित उद्यान सहित युद्ध टैंक, चरखा आदि को देखा. दरबार हॉल में राष्ट्रपति कुछ चुनिंदा लोगों से मुलाकात करने के बाद राजभवन में स्थित प्रेसिडेंट सुइट में रात्रि विश्राम करने चली गयीं, जहां शाकाहारी भोजन किया.
परीक्षार्थी और एयरपोर्ट जानेवाले यात्री रखें ध्यान
राष्ट्रपति के बीआईटी मेसरा जाने और बीआईटी मेसरा से एयरपोर्ट जानेवाले मार्ग में एक घंटा पूर्व तक आवाजाही रोक दी जायेगी. इसलिए 15 फरवरी की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही पहुंच जायें, जबकि एयरपोर्ट से दोपहर 12:00 बजे तक विमान पकड़नेवाले यात्री भी समय से पहले पहुंच जायें, ताकि वे जाम व जिला प्रशासन द्वारा की गयी बैरकेटिंग से बच सकें.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज BIT मेसरा में रिसर्च एग्जीबिशन का करेंगी उद्घाटन, स्मारक पदक भी करेंगी जारी